दिल्ली पहुंचकर एडीजी उपेन्द्र जैन ने लिया अवार्ड, सुरक्षित और बेहतर माहौल बनाने पहल वाली श्रेणी में मिला अवार्ड
भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस टेलीकॉम (Digital India Award) को सुरक्षित और बेहतर माहौल बनाने के लिए की गई पहल वाली श्रेणी में अवार्ड मिला है। यह अवार्ड बिजनेस वल्र्ड डिजीटल इंडिया समिट एंड अवार्ड कार्यक्रम में दिया गया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली में (Digital India Award) आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पुलिस टेलीकॉम में एडीजी उपेन्द्र जैन और एसपी रेडियो नीतू ठाकुर ने लिया। समिट के दौरान कई श्रेणियों में आवेदन बुलाए गए थे। जिसमें से बेस्ट सेफ एंड सिक्योर एनवायरमेंट इनीशेटिव श्रेणी में यह अवार्ड मिला। एडीजी ने बताया कि प्रदेश में सीसीटीवी सर्विलांस योजना के तहत पुलिस दूरसंचार बेहतर काम कर रही है। इस (Digital India Award) योजना के तहत 60 शहरों के 1966 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसमें 11,500 आईपी बेस्ड फिक्स कैमरे लगे हैं। वही पीटीजेड श्रेणी के 1952 तो 2500 कैमरे एएनपीआर कैमरे लगे हैं। इन कैमरों के लिए प्रदेश के 47 जिलों में बेहद हाईटेक 60 सीसीटीवी कंट्रोल रूम भी बने हैं। इनके माध्यम से चौबीस घंटे निगरानी की जाती है। यह सारे कैमरे भोपाल स्थित सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम से भी जुड़े हैं। एएनपीआर कैमरों को सेंट्रलाइज्ड करके उसके डाटा की मदद से (Digital India Award) वाहन डिटेक्शन पोर्टल भी बनाया गया है। ताकि कोई वाहन चोरी गया है या फिर उसकी लोकेशन तलाशी जा सकती है। इस पोर्टल की मदद से निगरानी रखने में भी काफी सहायता मिली है। इसी योजना को बेहतर मानते हुए पुलिस दूरसंचार को यह अवार्ड मिला है।
उल्लेखनीय है कि (Digital India Award) मध्यप्रदेश पुलिस दूरसंचार के पास सीसीटीवी कैमरों के अलावा डायल-100 के संचालन की सुविधा भी है। इन दोनों सुविधाओं को एक साथ मिलाकर कई तरह के प्रयोग पुलिस दूरसंचार कर रहा है। डायल-100 भी कई अवार्ड ले चुका है। इन दोनों योजनाओं की प्रगति को देखने के लिए कई अन्य राज्यों के अधिकारी भी प्रदेश का दौरा कर चुके हैं।