Extramarital Affair : पत्नी का दूसरे सिपाही से चल रहा अफेयर, 3 पेज का सुसाइड नोट लिख गायब हुआ कांस्टेबल पति

Share

तीन पेज का सुसाइड नोट लिख गायब हुआ सिपाही पति, जिले भर की पुलिस परेशान

Extramarital affair
गायब हुआ कॉन्सटेबल शैलेंद्र शाक्य और दूसरे चित्र में प्रेमी की वर्दी में शैलेंद्र की पत्नी

 

भोपाल। पति-पत्नी के झगड़ों को सुलझाकर परिवार बचाने वाली पुलिस (MP Police)  खुद ही बड़ी मुसीबत में पड़ गई है। पुलिस अधिकारी महिला थानों में बनाए गए परिवार परामर्श केंद्रों पर आए दिन तमाम दंपत्तियों के बीच समझौता कराते है। लेकिन अपने ही डिपार्टमेंट के एक मामले को सुलझा नहीं पा रहे है। मामले को निपटाने के लिए एसपी से लेकर डीजीपी तक के प्रयास नाकाफी साबित हुए। जिसका फलसफा ये है कि एमपी पुलिस का एक कॉन्सटेबल गायब है। उसका सुसाइड नोट (Suicide Note) मिलने से सनसनी फैल गई है।

एक्सट्रामैरिटल अफेयर्स (Extramarital Affair)  के तमाम किस्से आपने सुने होंगे। लेकिन ये मामला अनोखा है। क्यों कि इस मामले में पति और प्रेमी दोनों पुलिस वाले है। एमपी पुलिस के दो सिपाहियों के बीच की ये (Extramarital Affair) कहानी चौंकाने वाली हैं।

रायसेन जिले के सांची थाने में पदस्थ कॉन्सटेबल शैलेन्द्र शाक्य की शादी मई 2018 में बैरसिया की अर्चना (बदला हुआ नाम) से हुई थी। अभी शादी को एक साल भी नहीं बीता था कि शैलेन्द्र को अर्चना के लव अफेयर (Love affair) की खबर लग गई।

दरअसल अर्चना का नजीराबाद थाने में ही पदस्थ कॉन्सटेबल जगनेश राठौर के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग (Love affair) चल रहा था। शैलेन्द्र के मुताबिक अर्चना शादी से पहले से जगनेश से प्यार करती थी। लेकिन शादी के बाद भी उसने जगनेश से दूरी नहीं बनाई। दोनों के बीच पहले की तरह सबकुछ जारी रहा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आरबीआई गाइड लाइन की पुलिस ने दिलाई याद

शैलेंद्र के मुताबिक उसने कई बार अर्चना को समझाने की कोशिश की। उसने परिवार वालों को भी उनकी बेटी की करतूत की जानकारी दी। लेकिन अर्चना और जगनेश के बीच दूरी कम न हो सकी। मामला जब शैलेंद्र के परिजन तक पहुंचा तो उन्होंने तलाक कराने का फैसला कर लिया।

दोनों परिवारों के सदस्यों ने सामाजिक पंचायत बुलाई। 14 फरवरी 2019 यानि वैलेंटाइन डे के दिन सामाजिक पंचायत ने शैलेंद्र और अर्चना को अलग-अलग करने का फैसला कर दिया।

लेकिन अब भी शैलेंद्र की मुश्किलें खत्म नहीं हुई थी। शादीशुदा जिंदगी में नाकामयाब होने के बाद भी मुसीबते जैसे शैलेंद्र का पीछा कर रही थी। सामाजिक पंचायत में तलाक हो गया था। लेकिन कानूनी तौर पर तो अब भी शैलेंद्र और अर्चना पति-पत्नी ही हैं। इसी बात का फायदा अर्चना ने उठाया और प्रेमी के साथ मिलकर ऐसी साजिश रची कि शैलेंद्र का जीना मुहाल हो गया।

शैलेंद्र के मुताबिक अर्चना और उसके प्रेमी जगनेश ने उसे धमकियां देना शुरु कर दिया। दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग करने लगे। शैलेंद्र के खिलाफ बैरसिया थाने में झूठे मामले भी दर्ज करा दिए। इन सब से शैलेंद्र बहुत ज्यादा परेशान हो गया।

न्याय की मांग को लेकर शैलेंद्र ने अपने ही डिपार्टमेंट के तमाम आला अधिकारियों के दरवाजे पर दस्तक दी, लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली। एसपी, आईजी से लेकर डीजीपी तक इस लव ट्रायंगल की कहानी को सुलझाने में नाकामयाब रहे। या यूं कहे कि जानबूझकर अनजान बने रहे।

जैसे-जैसे समय बीत रहा था, अर्चना और जगनेश उस पर दबाब बढ़ाते जा रहे थे। लिहाजा शैलेंद्र ने दुखी होकर एक सुसाइड नोट लिखा और गायब हो गया। सुसाइड नोट में उसने साफ तौर पर लिखा है कि वो आत्महत्या करने जा रहा है। इस आत्महत्या के लिए उसकी पत्नी अर्चना, अर्चना का प्रेमी जगनेश और अर्चना के माता-पिता जिम्मेदार है। सुसाइड नोट में शैलेंद्र ने अपने माता-पिता से माफी भी मांगी है। साथ ही उसने लिखा है कि उसकी लाश पर पत्नी अर्चना की परछाई भी न पड़ने दी जाए।

यह भी पढ़ें:   Digital India Award : वाहन चोरों को पकड़ने एमपी पुलिस ने खोजी लाजवाब तकनीक, मिला नेशनल अवार्ड

12 अगस्त को सुसाइड नोट सामने आने के बाद से शैलेंद्र गायब है। सोशल मीडिया पर उसका सुसाइड नोट जमकर वायरल हो रहा हैं। जिला पुलिस के अधिकारी परेशान है, उसकी तलाश की जा रहीं है।

रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला के मुताबिक सुसाइड नोट सामने आऩे के बाद जिलेभर की पुलिस शैलेंद्र की तलाश में लगी हुई है। पत्नी की वजह से शैलेंद्र काफी परेशान था, इस बात की जानकारी सभी को थी। उसकी आखिरी लोकेशन बैगमगंज में मिली थी। शैलेंद्र ने सांची थाने के ही एक अन्य कॉन्सटेबल को फोन लगाया था। जानकारी के मुताबिक वो बस से बैगमगंज तक गया था। फिलहाल उसकी तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि बैगमगंज में शैलेंद्र की बहन का घर है।

Don`t copy text!