भोपाल-सागर में हुई कार्रवाई में मिले नकद दो लाख रुपए, आठ लाख रुपए के घर में मिले जेवरात, लॉकर से निकले 20 लाख रुपए के जेवरात
भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन में (Lokayukt Raid) प्रोजेक्ट इंजीनियर एनके पांडे के आवास पर लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा। उनके खिलाफ सागर लोकायुक्त पुलिस संगठन ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। पांडे के यहां हुई छापे की कार्रवाई में करीब एक करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति और उसके दस्तावेज मिले हैं।
एसपी सागर लोकायुक्त रामेश्वर यादव ने बताया कि (Lokayukt Raid) एनके पांडे के खिलाफ शिकायत मिली थी। जिसकी जांच के बाद यह छापे की कार्रवाई की गई। पांडे का भोपाल के बागसेवनिया स्थित विद्या नगर में निवास हैं। दूसरा निवास सागर में हैं जहां पर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की है। विद्या नगर निवास से करीब दो लाख रुपए, आठ लाख रुपए के जेवरात मिले। एक कार और दो पहिया वाहन के अलावा अन्य विलासिता का सामान मिला है। सर्चिंग के दौरान (Lokayukt Raid) कई निवेश के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। जिसकी पड़ताल अभी बाकी है। निवास से ही एक लॉकर का पता चला जिसको खोला गया। लॉकर में करीब 20 लाख रुपए के आभूषण बरामद हुए हैं। आधा किलो चांदी भी बरामद हुई है।
भाई भी हुआ था गिरफ्तार
छापे की यह (Lokayukt Raid) कार्रवाई बुधवार सुबह एक साथ की गई थी। इस कार्रवाई के लिए सागर से टीम यहां आकर डेरा जमाए हुई थी। एनके पांडे के निवास पर जब लोकायुक्त की टीम पहुंची तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आरोप है कि कई प्रोजेक्ट में क्वालिटी में समझौता करके उन्होंने ठेकेदारों से रकम लेकर काली कमाई से प्रॉपटी खरीदी और उसमें निवेश किया है। लोकायुक्त पुलिस को (Lokayukt Raid) भोपाल के मकान के दस्तावेजों के अलावा कई निवेशों के दस्तावेज मिले हैं। पता चला है कि एनके पांडे के भाई आरके पांडे हैं। वह पुलिस हाऊसिंग सोसायटी में संविदा में भर्ती हुए थे। जिन्हें दो साल पहले लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा था।