आईपीएस एसोसिएशन से लिखित में की गई शिकायत, डीजीपी मीडिया से बचते नजर आए, हनी ट्रैप में एमपी पुलिस को बदनाम करने की साजिश का लगाया आरोप
भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप केस (MP Honey Trap Case) की आंच अब आईपीएस एसोसिएशन के चौखट पर पहुंच गई है। इस मामले में स्पेशल डीजी सायबर सेल पुरूषोत्तम शर्मा ने एसोसिएशन से दखल करने की मांग की है। अफसर का दावा है कि इस रैकेट के आड़ में मध्यप्रदेश पुलिस के डीजीपी वीके सिंह प्रदेश पुलिस की छवि धूमिल कर रहे है।
सूत्रों के अनुसार इस मामले में एक अफसर को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तलब किया था। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे है। लेकिन, बताया गया है कि इसी रैकेट से पुलिस के एक अफसर का मेलजोल था। इसके लिए बकायदा गाजियाबाद में फ्लैट लिया गया था। मुख्यमंत्री से इसी फ्लैट को लेकर बातचीत हुई थी। लेकिन, अब अफसर इस पूरे मामले को हनी ट्रैप (MP Honey Trap Case) से जोड़ने पर खफा हो गए हैं। उन्होंने आईपीएस एसोसिएशन से कहा है कि एक अफसर की वजह से मध्यप्रदेश पुलिस की छवि धूमिल की जा रही है। हालांकि इस पूरी कवायद पर कोई प्रतिक्रिया आईपीएस एसोसिएशन के तरफ से सामने नहीं आई है।
इधर, खबर है कि श्वेता जैन के पति स्वप्निल जैन को प्रदेश के एक आईएएस ने फंडिग की थी। यह फंडिंग नोटबंदी (Demonetization) के दौरान की गई थी। स्वप्निल जैन एमवीएम कॉलेज के छात्र रहे हैं। छात्र राजनीति में ही उनका दखल सत्ता के करीब था। पुलिस इन बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है। पुलिस की एक टीम सभी आरोपियों के बैंक डिटेल खंगाल रही है। जिसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री निवास को भेज दी गई है।
इसके अलावा मामले में एक अन्य आरोपी बरखा भटनागर के संबंध में जांच कर रही एसआईटी को पता चला है कि उसने भोपाल के न्यू मार्केट में स्थित कई रसूखदार व्यापारियों को ट्रैप किया था। उसकी जानकारी भी एसआईटी को लग गई है। अब एसआईटी इन व्यापारियों से भी पूछताछ करने जा रही है।
प्रदेश के चर्चित हनी ट्रैप (MP Honey Trap Case) मामले में परदेशीपुरा थाने के टीआई अजित सिंह बैस को हटाया गया था। उनकी जगह शशिकांत चौरसिया ने थाने की कमान संभाली। अब टीआई के बाद सीएसपी परदेशीपुरा को भी बदल दिया गया। नए सीएसपी जयंत राठौर बने हैं। जयंत राठौर भोपाल के हबीबगंज संभाग में भी सीएसपी रहे थे। इस दौरान उनके इलाके के एक पार्टी मुख्यालय में आरोपियों का आना—जाना भी था। इधर, श्वेता जैन पति विजय जैन, श्वेता जैन पति स्वप्निल जैन, ओम प्रकाश कोरी, बरखा पति अमित सोनी को 30 सितंबर तक रिमांड पर ले लिया है। इसी तरह मोनिका यादव और आरती दयाल की रिमांड 1 अक्टूबर कर दी है।