Honor Killing : प्रेमी जोड़ों के साथ दीवार बनकर खड़ी होगी कमलनाथ सरकार, सेफ हाउस में मिलेगी पनाह

Share

पुलिस मुख्यालय ने भेजा प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा का प्रस्ताव, गृह विभाग की मुहर लगते ही होगा अमल

सांकेतिक फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब प्यार करने वालों को डरने की जरूरत नहीं होगी। प्रेमी जोड़ों (Loving Couple’s) के लिए ये अच्छी खबर है, उन्हें ऑनर किलिंग (Honor Killing) से बचाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने एक प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव के तहत प्रदेशभर में जिला स्तर पर सेफ हाउस बनाए जाएंगे। इन सेफ हाउसेस में उन प्रेमी जोड़ों को पनाह मिलेगी, जिन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रहीं हो।

आम तौर पर घर से भागकर शादी करने वाले प्रेमी जोड़े कोर्ट की शरण लेते है। अपने परिवार के लोगों से ही मिल रहीं धमकियों ( (Honor Killing threat’s) के चलते युवक-युवती कोर्ट से सुरक्षा की मांग करते है। लेकिन उनकी याचिका पर सुनवाई और फैसले के बीच जो वक्त गुजरता है, उसमें प्रेमी जोड़े की जान पर बनी रहती है। प्रस्ताव के मुताबिक सरकार इसी वक्त प्रेमी जो़ड़ों को सुरक्षा प्रदान करेगी।

बताया जा रहा है कि एडीजी अन्वेष मंगलम ने यह प्रस्ताव तैयार किया है। अब इस प्रस्ताव पर सरकार के स्तर पर विचार किया जा रहा है।सबकुछ ठीक रहा, तो जल्द ही प्रदेश के हर जिले में प्रेमी जोड़ों के लिए एक सेफ हाउस का निर्माण किया जाएगा। इस सेफ हाउस का संचालन जिला पुलिस करेगी।

इस प्रस्ताव के तहत सेफ्टी हाउस किसी एक पुलिस थाने के परिसर में बनाए जाएंगे। यह चार मंजिला इमारत होगी। इस इमारत को सेफ हाउस के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। बिल्डिंग का ग्राउंड फ्लोर पुलिस अपने कामकाज के लिए उपयोग करेगी। कुछ फ्लोर पर महिला अपराध के मामलों को निपटाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा। महिला अपराध शाखा की तरफ से गृह विभाग को ऐसा प्रस्ताव भेजा गया है। बिल्डिंग का नाम सेफ हाउस इसलिए रखा गया है, क्योंकि यहां पर प्रेमी जोड़ों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। उनके मामले को आपसी पारिवारिक बातचीत और समझौते के जरिए सुझलाने की कोशिश की जाएगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: जमीनी विवाद में दो गुट भिड़े

सेफ हाउस में थाने से अलग हटकर पुलिस फोर्स की तैनाती होगी। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर महिला अपराधों के निराकरण के लिए 24 घंटे पुलिस की एक स्पेशल डेस्क काम करेगी। साथ ग्राउंड फ्लोर पर पुलिस के जरूरी कामकाज को लेकर जगह दी जाएगी। थाना पुलिस भी इस बिल्डिंग का इस्तेमाल अपने दीगर कामकाज के लिए कर सकती है।

Don`t copy text!