Bhopal Lock Down: सीएम कह रहे कार्यालय खुलेगा, कलेक्टर ने थाने में लगभग ताला जड़ दिया

Share

पांच थानों को लेकर जारी किए आदेश को लेकर खड़े हो रहे सवाल

Covid—19 Effect
भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े और डीआईजी सिटी इरशाद वली

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल कोरोना वायरस (Bhopal Coronavirus News) के चलते सर्वाधिक संवेदनशील है। भोपाल में कोरोना के चलते एक दर्जन से अधिक व्यक्तियों की मौत (Bhopal Coronavirus Death News) हो चुकी है। सर्वाधिक मौत गैस पीड़ित मरीजों से जुड़ी है। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने भी सतपुड़ा, विंध्याचल भवन समेत कई प्रमुख दफ्तर को शुरु करने की घोषणा की थी। इस आदेश के अर्थ यह थे कि भोपाल में सबकुछ सामान्य हो रहा है। लेकिन, भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े (IAS Tarun Pithore) का आदेश सार्वजनिक हुआ। जिसको देखने के बाद लगता है कि राजधानी भोपाल में हालात बहुत ज्यादा खराब है।

कलेक्टर का आदेश

जानकारी के अनुसार भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े (Bhopal Collector Police Station Order) का 30 अप्रैल की तारीख में एक आदेश सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इसमें कहा गया है कि मंत्रालय तथा अन्य राज्य स्तरीय विभागों के कार्यालयों को चरणबद्ध तरीके से शुरु किया जाना है। जिसके लिए निर्देश जारी है। इसके अलावा कलेक्टर ने अपने इसी आदेश में कहा कि डीआईजी सिटी से हुई बातचीत के बाद शहर के पांच थानों जहांगीराबाद, ऐशबाग, टीलाजमालपुरा, शाहजहांनाबाद और तलैया को लेकर फैसला लिया गया है। कलेक्टर ने आदेश में कहा है कि इन थानों के अफसर और कर्मचारी घरों से काम करेंगे। यानि साफ है कि लॉक डाउन तोड़ने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई घर बैठकर की जाएगी। इस आदेश को लेकर पुलिस विभाग में भीतर ही भीतर काफी मायने निकाले जा रहे हैं। इन थानों का क्राइम रेट भी ज्यादा है और यहां सर्वाधिक कंटेनमेंट जोन भी है। काफी घनी बस्ती वाले इन जगहों पर डीआईजी सिटी इरशाद वली का दौरा कार्यक्रम भी जारी है। भोपाल में इन थानों के अलावा ईओडब्ल्यू कार्यालय भी सील किया गया है। भोपाल रेल आईजी जयदीप प्रसाद के कुक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दूल्हे के दोस्तों ने शादी में मचाया बवाल

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!