MP Cop News: लापरवाही पर इंटेलीजेंस ने डीजीपी को सौंपी रिपोर्ट, अनियमितताओं को रोकने सर्कुलर जारी
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज पुलिस महकमे (MP Cop News) से मिल रही है। प्रदेश में कानून—व्यवस्थाओं से निपटने के लिए अलग—अलग बटालियन बनाई गई है। इनकी सोसायटी भी है जो कर्मचारियों को राहत पहुंचाने के लिए लोन भी बांटती है। इंटेलीजेंस को जांच में पता चला है कि इन सोसायटी में बाहरी व्यक्ति भी शामिल थे। जिन्हें पुलिस विभाग का पैसा बांट दिया गया। यह पता चलने पर डीजीपी विवेक जौहरी ने इसे रोकने के लिए सर्कुलर जारी कर दिया है।
छह बिंदुओं पर आदेश हुआ जारी
डीजीपी विवेक जौहरी (DGP Vivek Johri) ने अपने सर्कुलर में लिखा है कि सहकारी साख संस्थाओं में कई अनियमितताएं सामने आई है। इन्हें रोकने और नियंत्रण करने के लिए उन्होंने छह बिंदुओं पर आदेश जारी किए हैं। आदेश के पहले बिंदु मेें कहा गया है कि संस्था में प्रायवेट व्यक्तियों का खाता नहीं खोला जाए। संस्था में नकद राशि तीन लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में निगरानी के लिए बटालियन के कमांडेंट को समय पर जांच करने बोला गया है। डीजीपी ने आदेश दिया है कि लोन की राशि यदि 20 हजार से अधिक की है तो बैंक खाते में ही उसका भुगतान होगा। इन समितियों की निगरानी करने वाले कर्मचारी दो साल से ज्यादा समय तक तैनात न रहे यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़िए: आम जनता से उठक—बैठक लगाने वाली पुलिस जेके अस्पताल के रसूख के आगे कैसे बौनी होती चली गई
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।