MP Transfer Posting Scam: क्राइम ब्रांच ने दो ठगों को गिरफ्तार किया, व्हाट्स एप की डीपी पर लगा रखा था एमपी सरकार का लोगो, सरकारी कर्मचारियों ने ट्रांसफर कराने और रूकवाने के नाम पर दे दिए हैं बीस लाख रुपए
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का कर्मचारी बताकर दो शातिर जालसाज सरकारी कर्मचारियों से ठगी की वारदात कर रहे थे। यह बातें जब सीएम हाउस (MP Transfer Posting Scam) को पता चली तो जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई। जिसके बाद पुलिस ने दो शातिर जालसाजों को दबोच लिया है। आरोपी अब तक करीब 20 लाख रुपए की रकम अलग—अलग लोगों से ऐंठ चुके हैं। पुलिस ऐसे कर्मचारियों की जानकारी निकालकर प्रकरण की जांच कर रही है।
दूसरे पीड़ितों का पता लगा रही है पुलिस
भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपियों ने अपने आपको मुख्यमंत्री कार्यलय (CM Office) का कर्मचारी बताकर ठगी की वारदात की है। यकीन दिलाने के लिए आरोपियों ने अपने व्हाट्सएप की डीपी पर सरकारी लोगो भी लगा रखा था। जांच में पता चला है कि आरोपियों ने फ्रॉड के पैसे लेने के लिए दूसरे खातों का इस्तेमाल किया है। आरोपियों को निवाडी जिले से गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में क्राइम ब्रांच ने 35/24 धारा 419/420 (जालसाजी का मुकदमा) दर्ज किया है। पीड़ित निवाड़ी जिले का ही रहने वाला है। उसने बेटे के तबादले के लिए यह रकम उसको दी थी। इस मामले में पीड़ित से ढ़ाई लाख रुपए की रकम ली गई थी। आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी सौरभ बिलगैया (Saurabh Bilgaiya) पिता रामकुमार बिलगैया उम्र 32 साल और हरबल कुशवाहा (Harbal Kushwah) पिता मथुरा प्रसाद कुशाहा उम्र 23 साल है। दोनों आरोपी निवाडी जिले के पृथ्वीपुर स्थित जेरोन थाना क्षेत्र के ग्राम कोयली में रहते हैं। सौरभ बिलगैया बारहवीं तक पढ़ा है। क्राइम ब्रांच आरोपियों के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड को खंगाल रही है। जिसके बाद ठगी के दूसरे शिकार लोगों की जानकारी सामने आ सकेगी।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।