28 सीटों पर तीन बजे तक 50 फीसदी मतदान
भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव (MP By Election) में आज मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक 50 फीसदी से ज्यादा वोट डल चुके है। जनता बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रही है। सबसे ज्यादा मतदान धार जिले के बदनावर सीट पर हुआ है। यहां 3 बजे तक 72.36 फीसदी वोटिंग होने की सूचना है। वहीं मंदसोर जिले के सुवासरा और आगर सीट पर 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। वहीं मुरैना जिले के सुमावली (Sumawali) सीट पर जमकर बवाल हुआ है। यहां कई राउंड फायरिंग हुई है।
चुनाव में हिंसा
मुरैना की सुमावली सीट पर 3 बजे दोपहर तक सबसे कम 34.06 मतदान हुआ है। इस सीट पर कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए मंत्री एंदल सिंह कंसाना और कांग्रेस से अजब सिंह कुशवाहा मैदान में है। सुमावली के जौरी गांव में फायरिंग हुई है। बताया जा रहा है कि कम से कम 200 राउंड फायरिंग की गई है। सूत्रों का कहना है कि गूजर और कुशवाह समाज के लोग आमने-सामने आ गए है।
दो समाज आमने-सामने
गूजर समाज के लोग एंदल सिंह कंसाना के साथ है। वहीं अजब सिंह कुशवाह को उनके समाज का समर्थन मिल रहा है। स्थानीय पत्रकार का कहना है कि गूजरों ने कुशवाहों के गांवों को घेर लिया है। कुशवाह समाज के लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है। जौरी गांव में फायरिंग का वीडियो भी सामने आ गया है। वीडियो में लोग भागते हुए नजर आ रहे है।
देखें वीडियो
चुनाव का बहिष्कार
वहीं भिंड जिले के मेहगांव में दो जगहों पर फायरिंग की सूचना है। रायसेन जिले के सांची में कुछ गांवों में चुनाव का बहिष्कार किया गया है। छतरपुर जिले की बड़ामलहरा सीट की कुंवरपुरा पंचायत के बाकपुरा में ग्रामीणों ने मतदान से इनकार कर दिया है। योजनाओं का लाभ न मिलने से ग्रामीण नाराज बताए जा रहे है।
यह है ताजा अपडेट
भोपाल- निर्वाचन आयोग ने 28 विधानसभा सीट का जारी की मतदान प्रतिशत- दोपहर 03.00 बजे।
1 आगर- 70.14
2 अम्बाह- 44.01
3 अनूपपुर- 54.79
4 अशोक नगर-59.30
5 बदनावर- 72.36
6 बमोरी- 55.09
7 भांडेर- 42.36
8 ब्यावरा- 57.37
9 डबरा- 49.20
10 दिमनी- 39.98
11 गोहद- 44.64
12 ग्वालियर- 37.82
13 ग्वालियर इस्ट- 35.23
14 हाटपिपलिया- 63.64
15 जौरा- 55.00
16 करेरा- 50.40
17 बड़ा मलहरा- 60.64
18 मधंता- 56.65
19 मेहगांव- 50.27
20 मुरैना- 45.20
21 मुंगावली- 46.79
22 नेपानगर- 47.60
23 पोहरी- 52.47
24 सांची- 40.32
25 सांवेर- 48.52
26 सुमावली- 34.06
27 सुरखी- 46.00
28 सुआसरा- 70.97
मध्यप्रदेश मैं कुल मतदान
50.15%
यह भी पढ़ेंः डंपर में घुसी स्कॉर्पियों, जिंदा जल गए 5 चंदन तस्कर
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।