MP By Election : दिग्विजय, अजय और गोविंद सिंह को चौधरी राकेश सिंह का जवाब
भोपाल। (MP By Election) मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (MP By Election) को लेकर सियासी बिसात बिछने लगी है। नेताओं के बयान तीखे होते जा रहे है। निशाने पर विपक्ष के साथ-साथ अपने भी है। कभी कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार रहने वाले चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी घर वापसी करना चाहते है। लेकिन कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh), अजय सिंह (Ajay Singh) और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह (Govind Singh) दरवाजे रोके खड़े हुए है। तीनों किसी भी हाल में राकेश सिंह चतुर्वेदी (Rakesh Singh Chaturvedi) को पार्टी में शामिल नहीं होने देना चाहते। ऐसे में दोनों ही तरफ से बयानों का सिलसिला शुरु हो गया है।
अजय सिंह पर तीखा हमला
राकेश सिंह ने एक ही बार में तीनों नेताओं को तीखा जवाब दिया है। (MP By Election) राकेश सिंह ने अजय सिंह पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की विरासत नहीं संभाल पाए। लगातार चुनाव हार रहे है।
देखें वीडियो
Rakesh Singh Chaturvedi Comment
कांग्रेस के तीन नेताओं को राकेश सिंह चतुर्वेदी का जवाब
Posted by The Crime Info on Thursday, 11 June 2020
मेहगांव से चुनाव लड़ना चाहते है चतुर्वेदी
बता दें कि चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी भिंड की मेहगांव (Mehgaon) सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है। वो कांग्रेस में वापसी के साथ टिकट भी चाहते है। कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ उनकी वापसी को लेकर सकारात्मक भी नजर आ रहे है। लेकिन दिग्विजय सिंह, अजय सिंह और गोविंद सिंह की नाराजगी के चलते ही अब तक राकेश सिंह की वापसी नहीं हो सकी है। गुरुवार को पीसीसी में प्रेस वार्ता के दौरान अजय सिंह ने कहा कि फैसला कमलनाथ ही लेंगे।
यह भी पढ़ेंः सीएम शिवराज का ऑडियो वायरल, कमलनाथ ने कहा- झूठ की पोल खुल गई है