महंगी पड़ी भाजपा नेताओं से ‘दोस्ती’, पुलिस अधिकारियों पर गिरेगी गाज

Share

चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में फंसी पुलिस

पुलिस अधिकारियों और नेताओं की जुगलबंदी कई गुल खिलाती है। लेकिन ये दोस्ती निभाना कभी-कभी भारी भी पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला जबलपुर से सामने आया है। जहां भाजपा के नेताओं को छूट देना पुलिस अधिकारियों के लिए मुसीबत बन गया। दरअसल जबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष राकेश सिंह लाव-लश्कर के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। उनके साथ भाजपा के कई बड़े नेता भी मौजूद थे। जो राकेश सिंह के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के कमरे में भी दाखिल हो गए।

नेताओं ने तोड़ा नियम

प्रावधान के मुताबिक नामांकन दाखिल करते वक्त प्रत्याशी के साथ 4 अन्य लोग रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में मौजूद रह सकते है। इस नियम का पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस अधिकारियों की होती है। लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को पर्चा भरवाने के लिए उत्सुक भाजपा के कई बड़े नेता जब कक्ष में दाखिल हुए तो पुलिस अधिकारी उन्हें रोक नहीं सके। अमूमन पुलिस आम आदमी को धक्के देकर बाहर निकाल देती है। लेकिन भाजपा नेताओं के रुतबे के सामने पुलिस अधिकारियों के हौंसले टूट गए।

कक्ष में मौजूद थे 11 लोग

जिस वक्त राकेश सिंह ने रिटर्निंग ऑफिसर छवि भारद्वाज के समक्ष नामांकन दाखिल किया, उस दौरान कक्ष में 11 अन्य लोग मौजूद थे। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, सांसद प्रहलाद पटेल, पूर्व मंत्री अजय विश्नोई, वीडी शर्मा और अन्य लोग शामिल थे।

कांग्रेस की आपत्ति पर कार्रवाई

अधिकारियों पर कार्रवाई की अनुसंशा

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी नरेंद्र सलूजा ने आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की जिसके बाद कार्रवाई की गई है। कलेक्टर और रिटर्निंग अधिकारी छवि भारद्वाज ने पुलिस मुख्यालय को पत्र जारी कर सीएसपी ओमती नगर शशिकांत शुक्ला, कमांडेंट होमगार्ड नीरज सिंह के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई किए जाने की अनुशंसा की है। वहीं पुलिस अधिक्षक को टीआई नीरज वर्मा के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए लिखा है।

यह भी पढ़ें:   विदेशी सैलानियों से कलेक्टर को मांगनी पड़ी माफी

राकेश सिंह से मांगा जवाब

बीजेपी अध्यक्ष से मांगा जवाब

कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी छवि भारद्वाज ने भाजपा अध्यक्ष और प्रत्याशी राकेश सिंह को भी नोटिस जारी किया है। दरअसल सीसीटीवी में पूरा मामला कैद हो गया है। पुलिस अधिकारी भाजपा नेताओं को रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में घुसने से रोक रहे थे। लेकिन राकेश सिंह अन्य नेताओं को हाथ पकड़कर कक्ष में दाखिल कर रहे थे। रिटर्निंग ऑफिसर ने इस करतूत पर राकेश सिंह से जवाब मांगा है।

Don`t copy text!