Bhopal Fraud News: बच्चे के लिए मां और नाना ने बनाए जाली दस्तावेज

Share

Bhopal Fraud News: एफआईआर के लिए जिस थाने को चुना उसकी वजह नहीं हुई साफ, माता—पिता के बीच बच्चे की कस्टडी लेने का मामला

Bhopal Fraud News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। माता—पिता के बीच हुए मनमुटाव में बच्चे फंस गए। पिता बच्चों को अपने पास रखना चाहता है। वहीं मां ने उन्हें पाने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाए। यह प्रकरण भोपाल कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है। फिलहाल प्रकरण भोपाल (Bhopal Fraud News: ) शहर के कोहेफिजा थाने में दर्ज किया गया है। लेकिन, उसमें प्रकरण दर्ज करने के क्षेत्राधिकार की वजह साफ नहीं हो सकी है।

ऐसे निकाले गए थे दस्तावेज

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार पति-पत्नी के बीच भरण-पोषण का केस कोर्ट में चल रहा था। इस दौरान महिला ने अपने बच्चों को हासिल करने के लिए कोर्ट में बच्चों के फर्जी जन्म प्रमाणपत्र पेश किए थे। जिसमें कोर्ट ने आदेश दिए थे कि पति चाहे तो इस मामले में प्रकरण दर्ज करा सकता है। शाहपुरा निवासी विपिन सिंह (Vipin Singh) प्राइवेट नौकरी करते हैं। वे अपनी पत्नी से अलग हो चुके हैं। यह गड़बडी आरटीआई से उन्हें पता चली थी। यह जानकारी सामने आने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी सोनिका सिंह (Sonika Singh) व ससुर परमजीत सिंह (Paramjeet Singh) के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। कोहेफिजा पुलिस ने 106/24 धारा 420/467/468/471/120—बी( (जालसाजी, दस्तावेजों की कूटरचना, कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल और साजिश के तहत प्रकरण) दर्ज किया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: भेल कर्मी के सूने मकान का ताला तोड़ा
Don`t copy text!