Rewa Suicide Case: ससुराल वालों से तंग महिला तीन बच्चों को लेकर कुंए में कूदी

Share

तीन बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत, मां को बचाया गया

Rewa Suicide Case
घटना स्थल की तस्वीर

रीवा। (Riwa Crime News In Hindi) ससुराल वालों की यातनाओं से तंग आकर एक महिला अपने तीन बच्चों को लेकर कुंए में कूद गई। इस घटना में महिला की जान तो बच गई लेकिन उसके तीन बच्चे डूबने से मारे (Rewa Suicide Case) गए। यह दिल दहला देने वाली घटना मध्य प्रदेश के रीवा जिले की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना (Rewa Brutal Murder Case) की जांच शुरु कर दी है। कुंए से निकाली गई महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। उसके बयानों के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

घटना मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa Suicide Hindi News) जिले के डभौरा थाना क्षेत्र की है। यहां चौकीहा गांव की रहने वाली सुखमंती यादव तीन बच्चों को लेकर कुंए में कूदी (Rewa Minor Suicide Case) थी। सुखमंती यादव ने ससुराल वालों के खिलाफ 2018 में थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। जिसमें दोनों परिवारों के बीच समझौता हो गया था। सुखमंती यादव का आरोप था कि उसके पति के अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध है। जिसके कारण घर में कलह होती थी। इसी बात को लेकर सोमवार के दिन भी पति—पत्नी के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद वह आवेश में आकर कुंए में कूद गई। घटना में मरने वाली तीन बच्ची सौम्या 5 वर्ष, पंडित 4 वर्ष और अंतिमा डेढ़ साल की थी। पुलिस ने शव कुंए से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एसडीओपी डीपी सिंह भी पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में सुखमंती यादव और उसके पति को लेकर निर्णय किया जाएगा। फिलहाल अभी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Corona Drug बताकर खिला दी नींद की गोलियां

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!