नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, कलह की संभावना की जांच कर रही पुलिस
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मासूम बेटी के सामने उसकी मां फंदे पर झूल गई। पिता घटना के वक्त मंदिर गया था। मामला मध्य प्रदेश की राजधानी (Madhya Pradesh Suicide Case) भोपाल का है। सुसाइड नोट नहीं मिलने की वजह से कोई ठोस कारण अभी पता नहीं चले हैं। इधर, खजूरी सड़क में खेत जोत रहे किसान का ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें उसके बेटे की मौत (Bhopal Death Case) हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
निशातपुरा थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि घटना पलासी गांव की है। यहां जुगल साहू (Jugal Sahu) का परिवार रहता है। जुगल साहू पेशे से ड्रायवर है। लॉक डाउन की वजह से वह घर पर है। जुगल की 25 वर्षीय पत्नी संगीता साहू का शव फंदे पर लटका मिला था। मामले की जांच कर रहे एएसआई जोगिन्दर नेगी (ASI Jogindra Negi) ने बताया कि संगीता (Sangeeta) की शादी 7 साल पहले हुई थी। उसके तीन बच्चे है। दो बच्चे ननिहाल में नाना——नानी के साथ रहते है। यह ननिहाल उसका जनता नगर विश्वकर्मा नगर करोद में है। जबकि सुखी सेवनिया में उसकी ससुराल है। जांच अधिकारी ने कहा कि जब संगीता ने फांसी लगाई उस वक्त पति मंदिर गया था। घर पर संगीता और ढ़ाई साल की मासूम बेटी अकेली थी। जब पति लौटा तो बेटी रो रही थी और भीतर से दरवाजा बंद था। पुलिस को आत्महत्या की कोई ठोस वजह पता नहीं चली है। मामला नव विवाहिता की मौत से जुड़ा है। इसलिए केस डायरी सीएसपी को भेजी जाएगी।
इधर, खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में बैरसिया निवासी हरिओम कुशवाह पिता लखन सिंह उम्र 15 साल की मौत हो गई। घटना की सूचना बालक के पिता लखन सिंह ने पुलिस को दी थी। उसने पुलिस को बताया कि वह किसानी का काम करता है और बरखेड़ा बोदर में फिलहाल रह रहा है। उसके दो बेटे हरिओम कुशवाह और प्रशांत खेत जोत रहे थे। ट्रैक्टर प्रशांत चला रहा था। मेड पर ट्रैक्टर चढ़ाते वक्त वह असंतुलित हो गया। इस कारण ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर पलटने की वजह से हरिओम कुशवाह की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में प्रशांत जख्मी है जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।