शरीर पर कई जगह मारे चाकू के गहरे वार, तड़प—तड़पकर मौके पर हुई मौत, एकतरफा प्यार में पागल पड़ोसी की कायराना हरकत से शहर स्तब्ध
छिंदवाड़ा। यह समाचार बताता है कि सामाजिक परिदृश्य में कैसा बदलाव आ गया है। यह दिल दहला देने और जघन्य हत्याकांड (Ruthless killing) की घटना छिंदवाड़ा (Chhindwara Crime) के कोतवाली इलाके की है। आरोपी एक सनकी है जिसे यह गलतफहमी हो गई थी कि पड़ोस में रहने वाली नाबालिग उसको प्यार करती है। जबकि वह उसे बड़े भाई के नजरिए से उसको सम्मान देते हुए रिश्ता निभा रही थी। दरिंदे ने नाबालिग के लिए उसकी मां को भी चाकू से गोदकर (Brutal Murder) मार डाला। फिर इसके बाद तालाब में आत्महत्या करने चला गया। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिए हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाहा के मुताबिक घटना 15—16 अगस्त की दरमियानी रात हुई थी। पुलिस ने एफआईआर मृत महिला के पति की तरफ से दर्ज की है। कोतवाली इलाके में पंडीपुरा में रहता है। पति जनरैटर का मैकेनिक है। वह घटना वाले दिन मोहल्ले में ही चल रहे रामायण पाठ में शामिल होने गया था। उसके साथ बेटा हर्ष सोनी भी था। घर पर पत्नी 40 वर्षीय सरिता सोनी और बेटी 16 वर्षीय खुशी थी। बेटी कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा थी। जाने से पहले उसने आंगन के गेट पर ताला लगा दिया था। रात साढ़े ग्यारह बजे मोहल्ले में ही रहने वाले सुरेन्द्र शर्मा ने हत्याकांड की सूचना दी। बाप—बेटे बाइक लेकर घर की तरफ भागे। घर पहुंचे तो पता चला कि आस—पास के लोग उन्हें अस्पताल ले गए हैं। अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को भी मिली और वह अस्पताल के अलावा घर भी पहुंची। मामले को समझने के बाद तुरंत ही पुलिस ने कातिल की घेराबंदी के लिए नाकाबंदी कर दी थी। हालांकि पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली और वह मरी हुई हालत में पुलिस को मिला।
पिता भी था परेशान
पुलिस को जांच में पता चला है कि हत्याकांड को अंजाम देने वाला पड़ोसी बंटी उर्फ शुभम पिता सुभाष राजस है। आरोपी ने सरिता और खुशी के गर्दन, पेट, पीठ और जांघ पर कई जगह चाकू के वार किए गए थे। शुभम की गतिविधियां ठीक नहीं थी। वह बेटी पर बुरी नजर रखता था। इसलिए उसके घर आने—जाने पर रोक लगा दी गई थी। इस बात की जानकारी बेटी खुशी ने ही पिता को दी थी। आरोपी के पिता की चाय की दुकान है। जिसमें बंटी कभी—कभी जाता था। उसकी हरकतों से पिता भी परेशान था। शुभम की लाश छिंदवाड़ा के ही तालाब में कोतवाली पुलिस को सुबह मिली है। शव निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी मामले की जांच जारी है। इस दोहरे हत्याकांड में अन्य लोगों की भूमिका का भी पता लगाया जा रहा है।