Shahdol Crime : मां ने ही कर दी 8 साल की बेटी और और 6 साल के बेटे की बेरहमी से हत्या

Share
Shahdol Crime
सांकेतिक फोटो

बैगा जनजाति की महिला ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस का दावा महिला की मानसिक स्थिति खराब

शहडोल। बैगा जनजाति (Shahdol Crime) की एक महिला ने अपनी 8 साल की बेटी और 6 साल के बेटे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। हत्या के पीछे कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। लेकिन, पुलिस को शक है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। हालांकि हत्या का मामला दर्ज करके महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार यह दिल दहला देने वाली घटना सोहागपुर (Shahdol Crime) थाना क्षेत्र की है। घटना की जानकारी पुलिस को रविवार सुबह 10 बजे मिली थी। सूचना ग्राम कोनी में रहने वाले मुन्ना बैगा ने दी थी। उसने पुलिस को बताया कि वह शौच के लिए नदी की तरफ गया था। घर पर पत्नी गुड्डन बैगा, बेटी काजल 8 वर्ष और बेटा राहुल 6 वर्ष घर पर थे। करीब एक घंटे बाद मुन्ना वापस घर लौटा। वहां देखा तो आंगन में बेटा—बेटी (Shahdol Double Murder) मृत हालत में पड़े हुए थे। दोनों के गला ऐसा लगा जैसे काटा गया हो। बदहवास पति ने पत्नी को आवाज लगाई तो कोई आवाज नहीं आई। उसने खिड़की से झांककर देखा तो वह भीतर बंद थी। उसके नजदीक ही सब्बल पड़ा हुआ था।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उसने एफएसएल से जांच कराने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। वह राजी नहीं हुई तो पुलिस ने कबेलु हटाया और भीतर जाकर प्रवेश किया। पुलिस ने गुड्डन को हिरासत में ले लिया है। उसके बयान काफी चौकाने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि बयानों को देखकर लगता है कि उसकी मनोस्थिति ​ठीक नहीं है। इनकी वजह पता लगाकर आगे कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए आस—पास के लोगों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Murder : 100 रूपए के लिए पति ने पत्नी का गला घोंटा
Don`t copy text!