Bhopal News: संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटी लापता 

Share

Bhopal News: थाने पहुंचकर पिता ने दर्ज कराई गुमशुदगी, मायके में रहती थी महिला

Bhopal News
फाइल फोटो — थाना बागसेवनिया, भोपाल

भोपाल। संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटी घर से लापता हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के बागसेवनिया इलाके की है। पुलिस ने अलग-अलग दो गुमशुदगी के मामले दर्ज किए हैं। हालांकि दोनों मामलों की जांच एक ही अधिकारी को दी गई है। अब तक लापता होने को लेकर कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। बारिश की वजह से कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज से भी पुलिस को सहयोग नहीं मिला है।

मायके आता-जाता है पति

बागसेवनिया थाना पुलिस के अनुसार 21 अगस्त की शाम लगभग छह बजे गुमशुदगी के दो मामले 112 और 113/22 दर्ज किए गए हैं। सूचना पिपलिया पेंदे खां निवासी किशन सिंह राजपूत (Kishan Singh Rajput)  ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 33 वर्षीय रजनी सोनी और उसकी बेटी एक साल की हसीना 20 अगस्त से घर नहीं आई है। आस-पास काफी तलाश लिया गया है। रजनी सोनी (Rajni Soni) अलकापुरी में स्थित एक बंगले में भी काम करने जाती है। मामले की जांच हवलदार दीपक टिटारे (Deepak Titare)  के पास है। पुलिस ने बताया कि रजनी का पति चंद्र प्रकाश सोनी (Chandra Prakash Soni) बारह नंबर बस स्टाप के पास रहता है। वह रजनी सोनी से मुलाकात करने और कभी-कभी मायके में ही उसके साथ भी रहता है। रजनी सोनी पिछले दो-तीन साल से मायके में रह रही थी। पुलिस का कहना है कि अभी तक वह नहीं मिल सकी है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दहेज में मांग रहे थे पांच लाख रुपए
Don`t copy text!