मुरैना जिले में हुई घटना, हमले में सिपाही जख्मी, उल्टे पांव लौटी टीम
मुरैना। मुरैना जिले में नाबालिग साली को अगवा करने वाले आरोपी जीजा को दबोचने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इस हमले में माता बसैया थाने का एक सिपाही बुरी तरह से जख्मी हुआ है। घटना सराय छौला थाना क्षेत्र के तिलौंदा गांव में सोमवार दोपहर घटित हुई थी।
डीएसपी मुख्यालय मानवेंद्र सिंह ने बताया कि माता बसैया थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग गायब थी। पड़ताल में मालूम हुआ कि उसको उसका जीजा पप्पी गुर्जर ले गया है। वह सराय छौला थाना क्षेत्र के तिलौदा गांव में रहता है। नाबालिग करीब दो महीने से उसके साथ रह रही थी। एफआईआर दर्ज करने के बाद से ही आरोपी पप्पी फरार हो गया था। जिसकी तलाश करते हुए पुलिस ने मुखबिर छोड़ रखे थे। इसी बीच सोमवार को माता बसैया थाना प्रभारी रामपाल सिंह जादौन को खबर मिली कि वह गांव में वापस लौट आया है। उसके घर पर मौजूद होने की पुख्ता खबर थी। प्रभारी जादौन ने पुलिस टीम के साथ गांव में दबिश दी। उसका घर गांव के बाहर खेतों में स्थित था। पुलिस को देखते ही आरोपी पप्पी और उसके परिजन ने सरसों के खेतों में भागना शुरू कर दिया। इसी दौरान टीम से अलग पड़ गए सिपाही रवि धाकरे को घेरकर हमला बोल दिया। सिपाही रवि की बुरी तरह मारपीट करने के बाद आरोपी व परिजन मौके से भाग निकले। सिपाही रवि को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सराय छौला थाने की पुलिस ने आरोपी व उसके परिजनों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस की कई टीम बनाकर भेज दी गई है। पुलिस को खबर मिली है कि आरोपी अपने रिश्तेदारों के यहां पनाह लेने गए हैं।