Bhopal News: धरपकड़ में 25 आरोपियों के कब्जे से 250 से अधिक बाइक बरामद, भोपाल, जबलपुर और धार से की गई गिरफ्तारी, कई अन्य राज्यों में कर चुके वारदात

भोपाल। एमपी के कई जिलों में सक्रिय वाहन चोरों के खिलाफ एक साथ कार्रवाई की गई है। सबसे बड़ी सफलता जबलपुर पुलिस (Bhopal News) को मिली है। यहां आरोपियों के कब्जे से 125 बाइक जब्त की गई है। यहां जबलपुर के 15 थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 15 आरोपियों के कब्जे से बरामद की गई है। इसके अलावा धार और भोपाल पुलिस ने भी वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।
यहां की गई कार्रवाई
पुलिस मुख्यालय (PHQ) की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस ने धार, इन्दौर, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, देवास, उज्जैन, जबलपुर, कटनी, हरदा और नरसिंहपुर सहित प्रदेशभर में कार्रवाई करते हुए ऐसे गिरोह के सदस्यों को पकड़ा है, जो अन्य राज्यों में भी मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने अलग-अलग गिरोह के 25 से अधिक आरोपियों को पकड़कर उनसे 250 से अधिक बाइक बरामद की हैं। धार जिले की पीथमपुर (Peethampur) पुलिस ने 50 लाख रुपये कीमत की 81 मोटरसाइकिलें जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं बाग पुलिस ने लगभग 25 लाख रुपये की 40 मोटरसाइकिलें जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
भोपाल पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया
पूछताछ में आरोपियाें ने मध्य प्रदेश के 9 जिलों और गुजरात में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। इसी तरह राजधानी भोपाल (Bhopal) में बाइक चोरों पर कार्रवाई करते हुए ऐशबाग (Aishbag) थाना क्षेत्र से 11 लाख रुपये कीमत की 10 बाइक जब्त कर एक आरोपी को और रातीबड़ से 3 बाइक जब्त कर एक आरोपी को पकड़ा है। जबलपुर (Jabalpur) पुलिस ने जबलपुर जिले सहित कटनी, हरदा और नरसिंहपुर जिले से चोरी हुए वाहनों को जब्त किया है। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में चोरों से बाइक बरामद की गईं। पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया कि ये आरोपी सार्वजनिक स्थानों पर खड़े वाहनों को डुप्लीकेट चाबी से खोलकर वाहन चोरी कर लेते थे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।