Bhopal News: मोपेड चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Share

 Bhopal News: बाइक को मारी थी टक्कर, मोपेड पर सवार थे तीन लोग, दो अन्य अभी भी  जख्मी

Bhopal News
टीटी नगर थाना, जिला भोपाल— फाइल चित्र

भोपाल। सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में एफआईआर हो गई। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र में हुई थी। जिसकी मौत हुई वह गन्ने की जूस दुकान बंद करके घर जा रहा था। टक्कर मारने वाली मोपेड पर तीन लोग सवार थे।

इन्हें भी सड़क हादसे में आई चोट

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना में सोनू सिंह (Sonu Singh) पिता संजय सिंह उम्र 21 साल की मौत हुई थी। वह बाइक पर सवार था। दुर्घटना 14 मई की रात लगभग दस बजे हुई थी। सोनू सिंह कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित शबरी नगर (Shabri Nagar) में रहता था। उसकी अवधपुरी में गन्ने के जूस की दुकान थी। वह दुकान बंद करके साथ में काम करने वालों को छोड़ने के बाद घर जा रहा था। उसने पंचशील नगर में चेतन सिंह (Chetan Singh) को छोड़कर जैसे ही गोकुल धाम सोसायटी (Gokul Dham Society) के पास पहुंचा तो उसे मोपेड एमपी—04—जेडब्लू—6728 ने टक्कर मार दी। मोपेड में सवार एक घायल को जेके अस्पताल (JK Hospital) में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच एएसआई राजकुमार सिंह (ASI Rajkumar Singh) कर रहे है। टीटी पुलिस मर्ग 22/24 दर्ज किया था। जिसके बाद अब मोपेड चालक के खिलाफ 236/24 धारा 279/337/338/304—ए (लापरवाही से वाहन चलाने, टक्कर मारकर जख्मी करने, हादसे में फ्रैक्चर होने और सड़क दुर्घटना में मौत होने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Rape Case: नाबालिग से बलात्कार करने वाला गिरफ्तार, पॉक्सो की धारा भी लगी
Don`t copy text!