Morena Loot : बाइक सवार 3 बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूटे 6 लाख

Share

बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को दी चुनौती, एक ही दिन में दो वारदातों को दिया अंजाम

मेडिकल से कैेश लूट ले गए बदमाश

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना (Morena)  जिले में बदमाशों ने एक ही दिन में लूट (Morena Loot) की दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है। बेखौफ बदमाश जिलेभर में कोहराम मचा रहे है। बाइक सवार तीन बदमाशों ने पेट्रोल पंप के सेल्सेमेन से करीब 6 लाख रुपए लूट लिए। कट्टे से फायर कर बदमाश पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस अब उनकी तलाश में नाकाबंदी कर रही है। घटना जौरा (Joura) कस्बे के अस्पताल रोड पर शनिवार रात को हुई। जौरा थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। पेट्रोल पंप का कर्मचारी गिरिराज शाक्य अपने सहकर्मी के साथ पेट्रोल पंप मालिक के घर जा रहा था। दोनों पेट्रोल पंप की नगदी देने मालिक के घर जा रहे थे। उसी दौरान बदमाशों ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि लुटेरों ने डॉ शर्मा वाली गली माता मंदिर के पास वारदात को अंजाम दिया। पेट्रोल पंप मालिक मनीष वैश्य के घर जा रहे शाक्य पर बदमाशों ने कट्टे से फायर किया। जिससे वो डर गया और लुटेरे बैग छीनकर भाग निकले। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।

वहीं शनिवार को ही मुरैना में बदमाशों ने एक मेडिकल दुकान संचालक को लूट लिया। कट्टे अडाकर बदमाश 1 लाख 5 हजार रुपए लूटकर ले गए। एक ही दिन में हुई दो घटनाओं ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है। बेखौफ बदमाश खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे है। पुलिस ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात काफी नाकाबंदी की। कई टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी रही लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। जिले के तमाम आला अधिकारियों ने दोनों ही घटनास्थलों का दौरा किया और वारदात की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें:   ठंड न लगे आंचल में दुबकाने वाली मां को किया आग के हवाले
Don`t copy text!