Bhopal News: अभद्र कमेंट करके परेशान कर रहे थे, पीड़िता ने आरोपियों की मोबाइल से खींच ली थी तस्वीर, झूमाझटकी और मारपीट भी की गई

भोपाल। एक लॉ की छात्रा से अभद्रता की गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र की है। हबीबगंज स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास एक लॉ की छात्रा से सरेराह अभद्रता की गई। आरोपियों की संख्या दो है जो पीड़िता को अभद्र कमेंट कर रहे थे। विरोध करने पर उससे झूमाझटकी भी की गई। इसी दौरान पीड़िता ने आरोपियों की अपने मोबाइल से तस्वीर ले ली थी। जिस कारण उनकी पहचान हो सकी। हालांकि आरोपियों को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
छात्रा के साथ की मारपीट
हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 25 साल है। वह इटारसी (Itarsi) में रहती है। वह लॉ की छात्रा है। इटारसी से वह यूनिवसिर्टी में कुछ काम के लिए आई हुई थी। बीयू (BU) से काम निपटाने के बाद वह ट्रेन से घर जाने के लिए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) पर पहुंची। वह ट्रेन (Train) का इंतजार करते हुए बाहर आ गई। इसी दौरान दो मनचले उसे मिले। उसको देखकर दोनों आरोपी उसे गंदे कमेंट करने लगे। विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ झूमाझटकी कर मारपीट करने लगे। बहुत सारी भीड़ जमा हो गई तो पीड़िता ने मौका पाकर आरोपियों को फोटो खींच लिए। इन्हें दिखाकर पुलिस ने पता लगाया तो वे हर्ष मेहरा (Harsh Mehra) और आकाश बैरागी (Akash Bairagi) निकले। मामले की जांच एसआई मुक्ता शर्मा (SI Mukta Sharma) कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण 188/25 दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि बंसल वन के पास काफी कमर्शियल जोन बन गया है। जिस कारण यहां हर रोज मामले हो रहे हैं। दो दिन पूर्व ही आकाश त्रिपाठी (Akash Tripathi) से भी मोबाइल झपटने की वारदात हुई थी। जिस पर पुलिस ने प्रकरण ही दर्ज नहीं किया था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।