वैन का ड्राइवर पांच महीने से कर रहा था परेशान
भोपाल। आईटीआई छात्रा (Bhopal ITI Student Molestation) ने एक मनचले से तंग आकर पुलिस से मदद मांगी है। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। पुलिस ने मामला (Bhopal Molestation Case) दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी फरार है। आरोपी शादी के लिए दबाव छात्रा पर बना रहा था।
अवधपुरी थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम को बताया कि शिकायत करने छात्रा 10 जून की शाम 6 बजे आई थी। आरोपी दीपक ठाकुर (Deepak Thakur Ka Kand) है जो कि वैन चलाता है। वह लगभग पांच महीने से 20 वर्षीय युवती को परेशान कर रहा था। छात्रा वैल्डर का कोर्स आईटीआई से कर रही है। पुलिस ने आरोपी दीपक ठाकुर के खिलाफ धारा 354/506/3/2/ (छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी और जाति से अपमानित) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।