Bhopal News:  नाबालिग ने मनचले को सिखाया सबक

Share

Bhopal News: आते—जाते बातचीत करने के लिए कहता था आरोपी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) निशातपुरा इलाके से मिल रही है। यहां कक्षा बारहवीं की एक छात्रा को मनचला काफी दिनों से परेशान कर रहा था। वह उसको बातचीत करने के लिए कहता था। घटना के वक्त वह मोबाइल पर दूसरे से बातचीत कर रही थी। तभी आरोपी ने उसको फब्ती कसी। जिस बात से नाराज होकर नाबालिग ने उसको पीटकर सबक सिखाया। फिर उसको पुलिस को सौंप दिया।

थाने में भी दिखाई दमदारी

निशातपुरा थाना पुलिस के अनुसार 18 मई की रात लगभग 10 बजे एक प्रकरण दर्ज किया गया है। इसमें धारा 354/294/323/506/7/8 (छेड़छाड़, गाली—गलौज, मारपीट/धमकाना और पॉक्सो एक्ट) के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले में आरोपी अरुण कुठारे (Arun Kuthare) है। पीड़िता 17 वर्षीय नाबालिग है। वह कक्षा बारहवीं की छात्रा है। आरोपी पीड़िता को फोन पर बातचीत करने के लिए कहता था। घटना के वक्त वह किसी दूसरे से फोन पर बातचीत कर रही थी। तभी आरोपी ने उसको धमकाते हुए वह उसके साथ मारपीट करने लगा। जवाब में नाबालिग ने भी उसको पीट दिया। इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने आरोपी अरुण कुठारे के खिलाफ केस दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: अपने आपको रसूखदार बताने वाला एक अस्पताल का यह अधिकारी जो कालाबाजारी के मामले में चल रहा है फरार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ट्रांसपोर्टर की कार को पत्थर मारकर किया चकनाचूर 
Don`t copy text!