तीन व्यक्तियों के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़ के मामले की कहानी में कई पेंच
भोपाल। (Bhopal Crime News) महिला ने जो बताया वह सच है या फिर पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है वह सच्चाई है। हालांकि दोनों ही मामलों में पुलिस पर बड़ी जिम्मेदारी है। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के निशातपुरा इलाके (Bhopal Molestation) का है। पुलिस ने इस मामले में घर में घुसकर छेड़छाड़ (Bhopal Eve Teasing) का मुकदमा दर्ज किया है। इसमें आरोपी तीन अज्ञात लोग हैं। लेकिन, महिला किसी बाइक से जुड़ी कहानी बता रही है जिसको लेकर आरोपी घर में घुसे थे।
निशातपुरा पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि शिकायत 27 साल की महिला ने की है। आरोप है कि महिला ने छेड़छाड़ (Bhopal Crime News) की शिकायत दर्ज कराई थी। वह मूलत: सिरोज (Saroj) की रहने वाली है। शादी के बाद वह मंजदूरी के लिए भोपाल में आकर रहने लगे थे। परिवार यहां किराए से रहता है। वह मजदूरी करने सब्जी मंडी जाती है। कुछ दिन पहले पति के साथ सिरोंज गई थी। वहां उसकी खेती बाड़ी है। पति खेतों में पानी लगाने के लिए वहीं रूक गया। वह अकेली भोपाल वापस आ गई थी। आने के दौरान उसका पीछा करते हुए तीन अज्ञात लोग रात करीब 11 बजे घर तक आ गए। वह आते ही महिला को धक्का देकर घर में घुस गए थे। शोर मचाने पर दो लोग मौके से फरार हो गए थे।
महिला का कहना था कि जो आरोपी घर में घुसा था वह कह रहा था कि उसकी मोपेड निशातपुरा थाने में जब्त है। उसे छुड़वाने के लिए वह उसको पैसे दे। यदि वह ऐसा नहीं करेगी तो उसे जान से मार देगा। महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट करते हुए अश्लील हरकत कर दी। उसने उसके कपड़े भी फाड़ दिए। महिला आरोपी को धक्का मारकर किसी तरह जान बचाकर घर से भागी थी। जिसके बाद महिला ने रात को निशातपुरा पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। इधर, बैरसिया थाना पुलिस ने भी 45 साल की महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है। महिला ग्राम करासिया की रहने वाली है। आरोपी गजेंद्र राजपूत और कल्लू राजपूत है जिन्होंने महिला के साथ छेड़छाड की वारदात को अंजाम दिया है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।