Bhopal News: पुलिस रेडियो शाखा में तैनात हवलदार का नकदी से भरा बैग बाइक से चोरी
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) चोरियों से ही जुड़ी है। इसमें एक पीड़ित कोरोना महामारी के दौरान ऑटो एम्बुलेंस सर्विस चलाकर शोहरत कमाने वाला जावेद खान है। उसका मोबाइल चोर ले गए है। घटना पुरानी है जिसकी एफआईआर अब दर्ज हुई है। इधर, पुलिस रेडियो शाखा के हवलदार का नकदी से भरा बैग चोरी चला गया है। इसके अलावा एमपीईबी समेत कई अन्य जगहों पर भी चोरी हुई है।
टिफिन लेने गया था घर
अशोका गार्डन स्थित कलारी के पास से ऐशबाग बाग फरहत अफजा जावेद खान (Javed Khan) का 12 हजार रुपए कीमत का मोबाइल चोरी चला गया। जावेद खान शहर में मुफ्त में ऑटो एम्बुलेंस सर्विस देने के लिए पहचाने जाते हैं। वह सिलेंडर खत्म होने पर रिफिल कराने जा रहा था। वह पानी पीने के लिए रुका था। जाने से पहले उसने अपना मोबाइल ऑटो में रिचार्ज करने रख दिया था। तभी वह चोरी चला गया। इधर, ईटखेड़ी थाना पुलिस के अनुसार ग्राम पतलौन में बाइक में लटका बैग चोरी चला गया। बैग में मोबाइल के अलावा नकदी 17 हजार रुपए थे। शिकायत 55 वर्षीय हवलदार सुरेन्द्र सिंह (Surendra Singh) ने दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित पुलिस विभाग की रेडियो शाखा में तैनात है।
यह भी पढ़िए: आम जनता से उठक—बैठक लगाने वाली पुलिस जेके अस्पताल के रसूख के आगे कैसे बौनी होती चली गई
खिड़की के रास्ते घुसकर चोरी
घर से निकलने के बाद उन्हें टिफिन भूल गए थे। वे अपना बैग लटकाकर वापस घर चले गए थे। आने पर देखा तो बैग गायब था। चोरी गई रकम उधारी चुकाने के लिए बैंक से उन्होंने निकाले थे। जहांगीराबाद थाना पुलिस ने बताया कि एमपीईबी के कार्यालय से पांच पंखे, टेस्टर, कॉपर वायर समेत अन्य सामान चोरी गया है। शिकायत लाइन मैन महेश कुमार (Mahesh Kumar) ने दर्ज कराई है। इन चोरी के मामले में संदेही शोयब है। वह कार्यालय में सफाई कर्मचारी था। वह तीन महीने तक नौकरी पर रहा। जब उस पर शक हुआ तो वह एक दिन गायब हो गया। पुलिस अभी उसकी तलाश कर रही है। इसी तरह बैरागढ़ स्थित पूजाश्री कॉलोनी में मकान की खिड़की से घुसकर चोर सोने—चांदी के जेवर, नकदी ले गए। शिकायत जगदीश चौहान (Jagdish Chouhan) ने दर्ज कराई है।