Bhopal News: जिस दिन वारदात हुई थी उस दिन सिर्फ मोबाइल चोरी होने की जानकारी सामने आई थी, अब घटना में बाइक इस्तेमाल करने का दावा कर रही पुलिस
भोपाल। निगरानी गुंडे समेत तीन व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी मोबाइल चोरी के मामले में हुई है। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा और अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में हुई थी। हालांकि जिस दिन वारदात हुई थी उस वक्त बाइक होने अथवा इस्तेमाल की जानकारी सामने नहीं आई थी। अब पुलिस खुलासा करते वक्त दावा कर रही है कि जिस दिन मोबाइल चोरी हुआ था तब बाइक का इस्तेमाल किया गया था।
तीन दर्जन से अधिक मुकदमे हैं दर्ज
अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस ने मोबाइल बेचने की फिराक में घुम रहे दो आरोपियों को पकड़ा है। जिसमें फैजान उर्फ भेडा (Faizan@Bheda) पिता शम्भू उर्फ यासिन उम्र 27 साल है। दूसरा आरोपी अब्दुल आसिफ उर्फ भूरा (Abdul Asif@Bhura) पिता अब्दुल अजीज उम्र 28 साल है। दोनों आरोपी हनुमागनंज स्थित फूटा मकबरा में रहते हैं। आरोपियों ने चार महीने पहले मोबाइल चोरी करना कबूला। इस संबंध में 60/23 धारा 379 खुले स्थान से चोरी का प्रकरण दर्ज था। आरोपियों के कब्जे से मोबाईल के अलावा घटना में इस्तेमाल की गई लाल रंग की बजाज डिस्कवर बाइक भी बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी फैजान उर्फ भेडा थाना हनुमानगंज (Hanumanganj) की गुण्डा लिस्ट में है। उसके खिलाफ थानों में करीब 40 मुकदमे दर्ज हैं। उसने अब्दुल आसिफ उर्फ भूरा के साथ मिलकर अंत्योदय नगर निवासी हिमांशी शर्मा (Himanshi Sharma) का मोबाइल पार्क की बैंच से उठाकर भाग गए थे।
बाइक के साथ मोबाइल भी बरामद
इस मामले की पीड़िता परिवर्तन शिक्षा समिति (Pariwartan Shiksha Samiti) के आफिस में काम करती है। वारदात 8 फरवरी को हुई थी। इसी तरह शाहपुरा (Shahpura) पुलिस ने 20 मई को 185/23 धारा 379 (खुले स्थान से चोरी का प्रकरण) दर्ज किया था। शिकायत बृजेश पटेल (Brajesh Patel) पिता श्रीपाल पटेलउम्र 28 साल ने दर्ज कराई थी। वह मूलत: सागर (Sagar) का रहने वाला था। फिलहाल शाहपुरा इलाके में रहता है। बृजेश पटेल का मोबाइल स्वर्ण जयंती पार्क (Swarn Jayanti Park) के पास से चोरी गया था। जांच के बाद 15 जून को पुलिस ने आरोपी ऋषि राज अहिरवार (Rishiraj Ahirwar) पिता हीरालाल अहिरवार उम्र 19 साल को गिरफ्तार कर लिया। वह बावडिया कला (Bawadiya Kala) में रहता है। उसके कब्जे से मोबाइल के अलावा बाइक एमपी—04—जेएम—2076 भी जब्त की है। आरोपी ऋषि राज अहिरवार मूलत: रायसेन (Raisen) का रहने वाला है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारेwww.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।