Bhopal News : भीड़ ने घेराबंदी करके दबोचा, पुलिस के हवाले किया
भोपाल। निजी कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्ति के घर में घुसकर मोबाइल लेकर एक आरोपी भाग गया। उसको शोर मचाने पर जमा भीड़ ने भी दबोच लिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
देरी पर साधी गई चुप्पी
गोविंदपुरा थाना पुलिस के अनुसार इस मामले की शिकायत 317/22 का मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी शिकायत ज्ञान प्रसाद पिता बगेदन प्रसाद उम्र 40 साल ने दर्ज कराई है। वह विकास नगर झुग्गी बस्ती में रहता है। वह पीपीजी कंपनी में नौकरी करता है। वह 14 मार्च की सुबह छह बजे नींद से जागा था। पत्नी पूनम चाय बना रही थी। घर पर मोबाइल चार्ज पर लगा था। उसी वक्त एक व्यक्ति घर में घुस गया। वह मोबाइल लेकर भाग रहा था। जिसको पत्नी ने देख लिया था। बेटा भी उसके पीछे भागा और कुछ दूर जाकर दबोच लिया गया। इस मामले में सद्दाम हुसैन पिता नासिर अली उम्र 20 साल को दबोचा गया। सद्दाम हुसैन (Saddam Hussain) भी विकास नगर में रहता है। हालांकि एफआईआर में हुई देरी की वजह को लेकर पुलिस ने कोई कारण नहीं बताया है।
यूक्रेन में महिला हिंसा की वह दास्तां जो दुश्मनी की वजह से रूसी सैनिकों के निशाने पर आईं
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।