Bhopal News: कारोबारी की मदद से पकड़ाया चोर, पुलिस ने गिरफ्तार किया

भोपाल। दुकान के काउंटर से एक मोबाइल चोरी हो गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कटारा हिल्स इलाके की है। कटारा हिल्स में किराना दुकान के काउंटर से मोबाइल चोरी हो गया। इस मामले में वारदात करने वाले युवक को कारोबारी ने दूसरे लोगों की मदद से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। हालांकि आधिकारिक रुप से गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस ने अभी नहीं की है।
घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
कटारा हिल्स (Katara Hills) पुलिस के अनुसार रितिक गौर (Ritik Gaur) पिता रमेश गौर उम्र 21 साल ग्राम बर्रई में रहते हैं। उनकी बर्रई में ही किराना दुकान (Kirana Shop) भी है। घटना 28 मार्च को हुई थी। जिसकी रिपोर्ट पुलिस ने 08 अप्रैल को दर्ज की है। दुकान के काउंटर पर रखा मोबाइल (Mobile) उठाकर भाग गया था। इस मामले में किराना कारोबारी संदेही का दोबारा दुकान में आने का इंतजार कर रहा था। वह जब आया तो उसे दबोचकर पुलिस को सौंप दिया गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हैं। चोरी गए मोबाइल की कीमत 25 हजार रुपए हैं। इस मामले की जांच एसआई धनराज धुर्वे (SI Dhanraj Dhurve) कर रहे हैं। हालांकि उनसे प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी से कई अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण 71/25 दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।