Bhopal News: लूट की बजाय चोरी की एक अन्य धारा के साथ दर्ज किया गया है मुकदमा, जेब से निकालते दिखे दो लड़के, सीसीटीवी पर टिकी हुई है जांच
भोपाल। डॉक्टर की जेब से उनका मोबाइल चोरी चला गया। लूट के इस मामले को पुलिस ने चोरी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र की है। वारदात के वक्त लुटेरे बाइक पर सवार थे।
पुलिस की यह है कहानी
पुलिस सूत्रों के अनुसार लूट की वारदात 18 अप्रैल की रात दस बजे हुई थी। जिसकी शिकायत डॉक्टर बृजेश श्रीवास्तव (Dr Brajesh Shrivastav) पिता एनके श्रीवास्तव उम्र 49 साल ने थाने में दर्ज कराई है। वह कोलार रोड थाना क्षेत्र में रहते हैं। डॉक्टर बृजेश श्रीवास्तव कार्डियोलॉजी का काम देखते हैं। उनका दस नंबर पर क्लीनिक भी हैं। वे चाय पीकर पार्क की तरफ जा रहे थे। तभी उनके पास दो लड़के आए। उन्होंने उपर के जेब में रखा सैमसंग अल्ट्रा मोबाइल (Mobile) निकाल लिया। चोरी गए मोबाइल की कीमत पुलिस ने 17 हजार रुपए बताई है। इस मामले की जांच एसआई कमल सिंह (SI Kamal Singh) कर रहे है। पुलिस 230/24 धारा 379/356 में प्रकरण कायम कर लिया है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। पुलिस को बाइक का नंबर मिल गया है। जिसके आधार पर संदिग्धों का पता लगा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।