Bhopal Loot News: सरेराह स्कूल टीचर का मोबाइल छीना

Share

Bhopal loot News: शोर मचाकर लोगों से मांगी मदद, एक—दूसरे को देखते रहे जब तक नजरों से ओझल हुए बदमाश

Bhopal Loot News
मोबाइल लूट की सांकेतिक ​तस्वीर

भोपाल। राजधानी में झपटमारों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा। कुछ दिन पहले ही मुंबई के छात्र के गले से सोने की चेन झपट ली थी। इस मामले का खुलासा होता उससे पहले भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के टीटी नगर में झपटमारी की वारदात हो गई। निशान स्कूल टीचर को बनाया गया। उसका झपटमारों ने मोबाइल छुड़ा लिया। वह शोर मचाते हुए पीछे भी भागी। लेकिन, लोग मदद करने की बजाय कभी एक—दूसरे को तो कभी पीड़ित को ही शंका की नजर से देखने लगे। जब तक कहानी वह लोगों को समझाती उससे पहले बदमाश नजरों से ही ओझल हो गए।

रोशनपुरा चौराहे के चारों तरफ थाना पुलिस ही नहीं यातायात पुलिस भी रहती है तैनात

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के मुताबिक कटारा हिल्स (Katara Hills) निवासी 29 वर्षीय पूजा खरे (Pooja Khare) पत्नी अरुण खरे बरखेड़ी स्थित सरकारी स्कूल में अतिथि शिक्षक हैं। वह 06 नवंबर की दोपहर में साढ़े तीन बजे स्कूल से लौटकर रोशनपुरा चौराहे पर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान बाइक (Bike) सवार तीन बदमाश आए। उनमें से एक बदमाश ने हाथ से पूजा खरे का मोबाइल (Mobile) झपट लिया। महिला ने शोर मचाया लेकिन, लोग जब तक मामले को समझते देर हो चुकी थी। उधर, मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने न्यू मार्केट और रोशनपुरा के आसपास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाल डाले। पुलिस को झपटमारों के बारे में सुराग लग गया है। यह बाइक सवार वे ही है जिन्होंने 02 नवंबर की रात को हबीबगंज थाना क्षेत्र में स्थित बांसखेड़ी के समीप एमबीए छात्र रचित जैन (Rachit Jain) के गले से सोने की चेन झपट ली थी। झपटमारों ने जिस स्थान पर वारदात को अंजाम दिया उसके आस—पास यातायात थाने के अलावा टीटी नगर और अरेरा हिल्स पुलिस का निगरानी पाइंट भी है। यहां कई बार राजनीतिक प्रदर्शन भी हुए है। इसलिए चारों तरफ हाई क्वालिटी के कैमरे भी लगे हैं। वारदात को बदमाश की तरफ से पुलिस को चुनौती ही कहा जा सकता है। क्योंकि मोबाइल झपटकर ले जाने के बाद उसे पुलिस ट्रेस कर सकती है। यह जानते हुए भी बदमाश वारदात कर रहे है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: प्रोजेक्ट के लिए जमीन गिरवी रखकर बनाया दूसरा प्रोजेक्ट
Don`t copy text!