Bhopal News: न्यू मार्केट में मोबाइल झपटा

Share

Bhopal News: लोगों की मदद से पकड़ाया झपटमार, पूर्व के प्रकरणों का लगाया जा रहा पता

Bhopal News
मोबाइल लूट की सांकेतिक ​तस्वीर

भोपाल। लोगों की मदद से एक झपटमार पकड़ा गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। टीटी नगर स्थित न्यू मार्केट में मोबाइल झपट लिया गया। ऐसा करने वाले आरोपी को लोगों की मदद से दबोच लिया गया। उसे पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने झपटमारी का प्रकरण दर्ज कर उसके कब्जे से मोबाइल बरामद कर लिया है।

इस तरह पकड़ाया झपटमार

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार न्यू मार्केट (New Market) में अर्पित चौहान (Arpit Chauhan) पिता बाबू सिंह चौहान उम्र 23 साल से मोबाइल (Mobile) झपट लिया गया था। यह वारदात 21 फरवरी शाम लगभग साढ़े छह बजे हुई थी। वह खरीददारी करने भाई के साथ न्यू मार्केट आया हुआ था। अर्पित चौहान का मोबाइल आरोपी भारत बाथम (Bharat Batham) ने झपट लिया और वह भागने लगा। पीड़ित ने शोर मचाया तो उसे लोगों की मदद से दबोच लिया गया। अर्पित चौहान मजदूरी करता है। वहीं भीड़ के हाथों दबोचे गए झपटमार के बारे में पता चला है कि वह टीटी नगर स्थित शिव नगर (Shiv Nagar) बस्ती का रहने वाला है। उसके कब्जे से पुलिस को मोबाइल बरामद हो गया है। इस मामले की जांच एएसआई नंदकिशोर यादव (ASI Nand Kishore Yadav) कर रहे हैं। पुलिस ने झपटमारी का प्रकरण 176/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: फंदे पर लटकी मिली महिला

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!