Bhopal Loot News: हमीदिया अस्पताल के वार्ड ब्यॉय से छीना मोबाइल

Share

Bhopal Loot News: लूट का मामला खुले स्थान में चोरी की इस तकनीकी धारा के साथ थाने में दर्ज किया गया

Bhopal Loot News
मोबाइल लूट की सांकेतिक ​तस्वीर

भोपाल। सरेराह लूट की एक कथित वारदात हुई है। कथित इसलिए क्योंकि पुलिस ने जिन धाराओं में मामला दर्ज किया है, वह सीधे लूट की श्रेणी में नहीं आता। यह घटना भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में हुई। जिसमें पुलिस ने खुले स्थान में हुई चोरी की धारा के साथ एक अन्य धारा लगाकर दर्ज की है।

पुलिस कह रही है तो मानना पड़ेगा

हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 7 जून की सुबह हुई थी। जिसकी शिकायत थाने में अबूजर मंसूरी पिता चांद मंसूरी उम्र 22 साल ने दर्ज कराई। वह हमीदिया अस्पताल में वार्ड ब्यॉय का काम करता है। फिलहाल टीला जमालपुरा के पुतलीघर कॉलोनी (Putlighar Colony) में रहता है। उसने पुलिस को आवेदन दिया था। अबूजर मंसूरी (Abuzar Mansoori) मूलत: सीहोर(Sehore)  जिले के दोराहा में रहता है। यहां वह ननिहाल में रहता है। घटना वाले दिन वह ड्यूटी से लौटकर दोस्त के साथ भोपाल टॉकीज तक आया था। वह पैदल नादरा बस स्टेंड (Nadra Bus Stand) जा रहा था। तभी बाइक सवार दो लड़के आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गए। पुलिस ने 341/23 धारा 456/379 (रात्रौ प्रच्छन्न और खुले स्थान से चोरी का प्रकरण) दर्ज किया है।

यहां भी हुई लूट की दूसरी वारदात को दबाया गया

इसी तरह लूट की एक अन्य वारदात (Bhopal Loot News) कन्हैयालाल तेजवानी (Kanhaiyalal Tejwani) पिता स्वर्गीय लकीमल तेजवानी उम्र 63 साल के साथ हुई। वे न्यू सिंधी कॉलोनी (New Sindhi Colony) में रहते हें। वे दुकानों में जाकर गोली—बिस्कुट बेचते हैं उनके साथ वारदात 7 जून को हुई थी। उनसे भी दो लड़के कुर्ते की जेब में रखा मोबाइल छीनकर भाग गए। आरोपी बाइक पर सवार थे। पुलिस ने कन्हैया लाल तेजवानी की शिकायत पर 343/23 धारा 379 (खुले स्थान से चोरी का प्रकरण दर्ज) किया गया है। थाने में पीड़ित ने अपने रिश्तेदार अमित वाधवानी (Amit Wadhwani) के साथ थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Mobile Loot News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   IPL सट्टा खिलाते 4 गिरफ्तार, 63 लाख बरामद
Don`t copy text!