Bhopal News: सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदेही हिरासत में लिया गया, दो अन्य मोबाइल भी उससे बरामद

भोपाल। एक व्यक्ति से फिर मोबाइल झपट लिया गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मंगलवारा थाना क्षेत्र की है। मंगलवारा में महाकाल दर्शन करके लौट रहे एक व्यक्ति से मोबाइल झपट लिया गया। इस वारदात को अंजाम देने वाले संदेही को पुलिस ने दबोच लिया है। उसके कब्जे से पुलिस को दो अन्य मोबाइल भी बरामद हुए हैं। वे किनके हैं इस संबंध में पुलिस की तरफ से पड़ताल की जा रही है।
स्टेशन जाते समय हुई वारदात
मंगलवारा (Mangalwara) थाना पुलिस के अनुसार सागर धनपट (Sagar Dhanpat) पिता राणाजी धनपट उम्र 32 साल महाराष्ट्र में रहते हैं। वे प्रायवेट जॉब करते हैं। पुलिस ने बताया सागर धनपट उज्जैन (Ujjain) में स्थित महाकाल दर्शन करने आए थे। वे वापस घर जा रहे थे। उज्जैन से आकर भोपाल में 03 अप्रैल की सुबह ट्रेन (Train) पकड़ने के लिए सुबह तीन बजे रेलवे स्टेशन (Railway Station) जा रहे थे। जब वे अल्पना तिराहा पर चाय नाश्ता की दुकान पर रुके तो उनका मोबाइल (Mobile) गायब था। इसी दौरान पुलिस का वाहन गश्त करता हुआ आ गया। वह पुलिस को आता देखकर होटल से भागने लगा। पुलिस ने उसे दबोचा तो उसके कब्जे से तीन मोबाइल बरामद हुए। मामले की जांच एएसआई उमेश जाट (ASI Umesh Jaat) कर रहे है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण 42/25 दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी (TI Ajay Kumar Soni) ने इस मामले में सुरेश सिलावट (Suresh Silawat) पिता जीतमल सिलावट उम्र 18 साल को हिरासत में लेने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सुरेश सिलावट मूलत: रायसेन (Raisen) जिले के गोहरगंज (Goharganj) का रहने वाला है। उसके फूफा भोपाल में रहते हैं इस कारण वह यहां आता—जाता है। आरोपी सुरेश सिलावट जब नाबालिग था तब उसके खिलाफ हत्या के एक मामले में सह आरोपी पुलिस की तरफ से बनाया गया था। हालांकि सबूतों के अभाव में वह बरी हो गया था। इसके अलावा उसके खिलाफ अन्य प्रकरण दर्ज होने की भी जानकारी सामने आ रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।