बात करने के लिए मोबाइल मांगा, लेकर भाग गए बदमाश, संदेही की तलाश के लिए फुटेज खंगाल रही पुलिस
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लूट (Bhopal Loot) का सिलसिला रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। हालांकि उसने अपनी किरकिरी कराने से बचने का तरीका जरुर निकाल लिया है। पुलिस ने यहां चोरी (Bhopal Theft) के अलावा एक अन्य धारा का इस्तेमाल करके लूट के मामले को चोरी में दर्ज कर लिया है। घटना हनुमानगंज थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस संदेही बदमाशों (Bhopal Crime) को दबोचने के लिए सीसीटीवी फुटैज खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार जनवरी, 2020 में लूट (Bhopal News) की आधा दर्जन से अधिक वारदात (Madhya Pradesh Loot) हो चुकी है। अयोध्या नगर, एमपी नगर, गोविंदपुरा के बाद अब हनुमानगंज इलाके में वारदात हुई है। हनुमानगंज थाना पुलिस ने (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) www.thecrimeinfo.com को बताया कि ऐशबाग सोनिया गांधी कॉलोनी निवासी आदिल खान पिता अब्दुल मुजीद उम्र 30 का मोबाइल दो बदमाश ले भागे। आदिल एमपी नगर में कैरियर पाइंट नाम से दुकान चलाता है। वह अपने पड़ोसी के साथ हनुमानगंज इलाके में आया हुआ था। पुलिस ने बताया कि उससे दो युवकों ने बातचीत करने के लिए मोबाइल मांगा था। इसको लेने के बाद वह फरार हो गए। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी फुटैज खंगाल रही है। आरोपी बाइक पर सवार थे। घटना गुरुद्वारा गेट के पास हुई थी। यहां दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटैज भी पुलिस खंगाल रही है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।