Bhopal News: पंचशील नगर में फिर पत्रकार का मोबाइल झपटा

Share

Bhopal News: कुछ महीनों पहले भी पत्रकार के साथ हुई थी पंचशील नगर में वारदात, झपटमारी के अलग—अलग दो मुकदमे दर्ज

Bhopal News
मोबाइल लूट की सांकेतिक ​तस्वीर

भोपाल। प्रदेश में पत्रकारों पर संकट आया हुआ है। जनसंपर्क संचालनालय मामलों में सुध ही नहीं लेता। वह चाहे मान्यता के नियम हो या विज्ञापन पॉलिसी सबकुछ बड़े समूह के हिसाब से तय होती हैं। यह बात हम यूं ही नहीं कह रहे। अशोक नगर जिले में पत्रकार पर जबरिया पुलिस केस थोपा गया। उसकी शिकायत जनसंपर्क संचालनालय में हुई। उस मामले में कुछ नहीं हुआ। एक दिन पहले राजगढ़ जिले के सारंगपुर में पत्रकार की हत्या कर दी गई। अब ताजा घटना टीटी नगर (Bhopal News) थाना क्षेत्र में हुआ। यहां एक पत्रकार का मोबाइल बदमाश झपट ले गए। यहां एक अन्य के साथ भी झपटमारी हुई। इससे पहले जहां ताजा वारदात हुई वहां पर एक अन्य पत्रकार का भी कुछ महीने पहले मोबाइल झपट लिया गया था।

यह बोल रही है पुलिस

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार पत्रकार श्याम बाबू मिश्रा (Shyam Babu Mishra) पंचशील नगर में रहते है। वह 17 सितंबर की सुबह 6 बजे मॉर्निग वॉक पर निकले थे। इस दौरान टीटी नगर पेट्रोल पंप के पास किसी से मोबाइल पर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से बाइक (Bike) पर सवार तीन लोग आए और झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इसके ठीक बाद प्लेटिनम प्लाजा के पास अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) निवासी आशीष सोनी (Ashish Soni) बैठकर अपना मोबाइल देख रहे थे। इस दौरान बिना नंबर की बाइक से आए तीन बदमाश आए उनसे भी मोबाइल (Mobile) छीनकर फरार हो गए। दोनो घटनाओं में बदमाशों की बाइक और हुलिया एक जैसा सामने आया है। आरोपी नकाब पहने हुए थे। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर उनके संबंध में जानकारी मिली है। पुलिस ने इस मामले में अलग—अलग दो प्रकरण 394—395/24 दर्ज कर लिया गया है। यह प्रकरण पुलिस ने 17 सितंबर की सुबह साढ़े आठ बजे से दस बजे के बीच दर्ज किए हैं। पुलिस ने झपटकर ले गए दोनों मोबाइल की कीमत 26 हजार रुपए बताई है। उल्लेखनीय है कि पंचशील नगर (Panchshil Nagar)  इलाके में ही पीपुल्स समाचार (People Samachar) के एक पत्रकार का मोबाइल बदमाशों ने झपट लिया था। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मजदूर ने फांसी लगाई 
Don`t copy text!