दिल्ली से बैंक आडिट के लिए आए अकाउंटेंट से मोबाल छीनकर भागे लुटेरे
भोपाल। स्कूटी सवार लुटेरों ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) में पुलिस की नाक पर दम कर दिया है। यह बदमाश पिछले दो दिनों से लूटपाट (Bhopal Robbery) कर रहे हैं। मामले का पता लगाने के लिए भोपाल क्राइम ब्रांच (Bhopal Crime Branch) के अफसरों को भी लगाया गया है। एक दिन पहले स्कूटी सवार बदमाशों ने अयोध्या नगर इलाके में मोबाइल कलेक्शन एजेंट (Mobile Collection Agent Robbery) को जख्मी करके लूटा था। इस मामले को अभी चौबीस घंटा ही हुआ था कि दूसरी वारदात एमपी नगर थाना क्षेत्र स्थित गायत्री मंदिर के सामने हुई। यहां लुटेरों ने दिल्ली (Delhi) से आडिट करने आए अकाउंटेंट से मोबाइल छीन (Bhopal Mobile Snatch) लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
एमपी नगर पुलिस के अनुसार दिल्ली (Delhi) निवासी लोकेश सिंह (Lokesh Singh) ने इस मामले की थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह दिल्ली (Delhi) में एक कंपनी के लिए अकांउटिेंग का कार्य करता है। वह उसके दोस्त विशाल कुमार (Vishal Kumar) के साथ दो दिन पहले दिल्ली से भोपाल आया था। यहां उसे एक Bank Audit करना था। वह एमपी नगर स्थित होटल रेसीडेंसी (Hotel Residency) में उसके दोस्त के साथ ठहरा था। घटना वाली रात 9.30 बजे वह होटल से खाना खाकर टहलने होटल से बाहर निकला था। उसी दौरान उसके एक दोस्त आकाश (Akash) का उसके पास फोन आ गया था। वह उससे बात करते—करते करीब 10 बजे के आस—पास विशाल मेगामाट (Vishal Megamart) गायत्री मंदिर के पास पहुंच गया था। उसी दौरान स्कूटी सवार दो बदमाशों ने पीछे से आकर फोन पर झपट्टा मारकर छीन (Bhopal Mobile Snatch) लिया। लोकेश होटल आया और फिर दोस्त विशाल के साथ थाना एमपी नगर पहुंचा। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है। जिसमें पुलिस घटना स्थल के आस—पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।