Bhopal News: चार घंटे में चोरी गया मोबाइल बरामद 

Share

Bhopal News: राजीव गांधी कॉलेज में परीक्षा देने गए छात्रों ने दर्ज कराई थी एफआईआर

Bhopal News
भोपाल थाना शाहपुरा फाईल फोटो

भोपाल। पेपर देकर बाहर लौटे दो छात्रों के मोबाइल पुलिस ने चंद घंटों में तलाश लिए। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा (Shahpura) इलाके में हुई थी। इसमें पुलिस ने तकनीकी जांच करके यह सफलता पाई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अदालत में पेश करने की तैयारी

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी के कब्जे से चोरी गए दो मोबाईल फोन, हेडफोन और दस्तावेजों को बरामद कर लिया गया है। इस घटना की रिपोर्ट 31 मई को मोहम्मद रायक आलम (Mohammed Rayak Alam) पिता मोहम्मद रफीक उम्र 26 साल ने दर्ज कराई थी। वह मूलत: जिला पूर्णिया बिहार (Bihar) का रहने वाला है। वह 16 मई को अपने साथी निहाल अहमद (Nihal Ahemad) के साथ त्रिलंगा स्थित राजीव गांधी कॉलेज (Rajiv Gandhi College) में पेपर देने आया था। निहाल अहमद और मोहम्मद रायक के फोन और दो हेडफोन व दस्तावेज बैंग में कॉलेज के गेट के पास रख दिए थे। पेपर देकर वापस आने पर देखा तो बैग वहां पर नहीं था। पुलिस ने इस मामले में 201/23 धारा 380 सादा चोरी का मामला दर्ज किया था। इसी मामले में पुलिस ने आरोपी कल्याण सिंह अहिरवार (Kalyan Singh Ahirwar) को गिरफ्तार किया है। वह नजीराबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला है। कल्याण सिंह पिता मांगीलाल अहिरवार उम्र 25 साल को अदालत में पेश किया जा रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पति से प्रताड़ित युवती अब प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची
Don`t copy text!