स्कूटी सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, नकदी 70 हजार रुपए छीनकर भागे लुटेरे
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime)) के खजूरी सड़क इलाके में हुई डकैती (Bhopal Robbery) की वारदात के बदमाशों को दो महीने बाद पकड़ने की कामयाबी में डूबी पुलिस के सामने फिर नई चुनौती मुँह बांय खड़ी हो गई है। मामला भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र का है। यहाँ मोबाइल कंपनी के कलेक्शन एजेंट की बदमाश सिर पर डंडा मार जख्मी करने के बाद 70 हजार रुपए लूट ले गए। एजेंट दुकानों से कलेक्शन (Bhopal Collection Agent Loot) कर बाइक से घर लौट रहा था। डंडे से हुए हमले में उसके सिर में चोट आई है। पुलिस ने वारदात का पता चलने के बाद हमला कर लूट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
अयोध्या नगर थाना पुलिस के मुताबिक भवानी धाम निवासी संजय राजपूत (Sanjay Rajput) पुत्र कमल सिंह(40) एक मोबाइल कंपनी में कलेक्शन का काम करते हैं। कंपनी ने उन्हें अयोध्या नगर और मिनाल में कलेक्शन की जिम्मेदारी दे रखी है। गुरूवार शाम करीब सवा पांच बजे वह अपने घर से निकले थे। उन्होंने करीब आठ-दस दुकानों से कलेक्शन किया और रात करीब आठ बजे अपनी बाइक से आॅनडोर के पीछे वाली गली से घर लौट रहे थे। तभी स्कूटी सवार दो अज्ञात बदमाशों ने बाइक में टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया। इससे पहले वे कुछ समझते एक बदमाश ने डंडे से उनके सिर पर वार किया और दूसरे ने उनके पास रखा बैग छीन लिया। इसके बाद दोनों बदमाश वहां से भाग निकले। बैग में कलेक्शन के 70 हजार रूपए नगदी थे। लूट की वारदात के दौरान हुए हमले में उनके सिर में तीन टांके आए हैं। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों का सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है।