Bhopal News: मिसिंग रिपोर्ट लिखने में देरी, खुल गई मौत के बाद पोल

Share

Bhopal News: मामले की जांच करने वाले राजपत्रित अधिकारी को सुधारना पड़ेगी पहले यह गलती, फिर परिजनों के बयान करना होंगे दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। एमपी के डीजीपी कैलाश मकवाना ने पिछले दिनों मैदानी अफसरों को चेताया था कि वे गुमशुदगी के मामलों को गंभीरता से ले। खासतौर पर महिला और बच्चियों से संबंधित प्रकरण में। इस आदेश को अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ था कि एक बड़ी चूक सामने आ गई। घटना भोपाल (Bhopal News)  देहात क्षेत्र में स्थित ईटखेड़ी थाना क्षेत्र की है। अब इस मामले की जांच एसडीओपी ईटखेड़ी मंजु चौहान  करेंगीं। उन्हें पहले थाने की चूक को सुधारना होगा। फिर उसके बाद अगली जांच शुरु करनी होगी।

यह है वह लापरवाही जो अदालत में पड़ सकती है महंगी

पुलिस के अनुसार प्रीति रावत (Preeti Rawat) पति करण रावत उम्र 22 साल की लाश ग्राम प्रेमपुरा (Prempura) के कुंए में मिली थी। प्रीति रावत का मायका गांधी नगर थाना क्षेत्र में हैं। उसका पति करण रावत (Karan Rawat) मूलत: अशोक नगर (Ashok Nagar) जिले का रहने वाला है। यहां विक्रम मीना के खेत में आठ साल से मजदूरी करता है। उसकी दो साल पहले प्रीति रावत के साथ शादी हुई थी। जिसके बाद उससे दो बच्चे भी हैं। जिसमें एक बेटा एक साल का तो दूसरी तीन महीने की बच्ची है। प्रीति रावत 16 दिसंबर से की रात आठ बजे से लापता थी। उसकी गुमशुदगी 74/24 पति करण रावत ने 17 दिसंबर की दोपहर पौने दो बजे दर्ज कराई थी। जबकि ईटखेड़ी (Ithkhedi) पुलिस मर्ग 17 दिसंबर की रात लगभग साढ़े दस बजे दर्ज किया गया। लाश मिलने की सूचना पुलिस को 17 दिसंबर की सुबह नौ बजे लापता महिला के रिश्तेदार हेमराज रावत (Hemraj Rawat) ने दी थी। अब सवाल यह खड़े होता है कि पहले मर्ग की सूचना मिली थी तो गुमशुदगी की रिपोर्ट देरी से दर्ज क्यों की गई। ईटखेड़ी थाना पुलिस का कहना है कि मामला नव विवाहिता की मौत से जुड़ा है। इसलिए प्रकरण की जांच एसडीओपी मंजु चौहान (SDOP Manju Chauhan) करेंगी। प्रीति रावत के शव का पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) भेज दिया गया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मूक बधिर बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Don`t copy text!