Bhopal News: निजी अस्पताल की अटेंडर से बलात्कार

Share

Bhopal News: पांच दिन पहले पति ने थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) कोलार इलाके से मिल रही है। यहां एक महिला पिछले पांच दिनों से लापता थी। वह एक निजी अस्पताल में अटेंडर की नौकरी करती है। उसने दो युवकों पर जबरिया अगवा कर ले जाने और बंधक बनाकर लगातार बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज कराया है। बलात्कार एक व्यक्ति ने किया है जो उससे शादी करना चाहता था।

दो बच्चे भी है

कोलार पुलिस ने बताया कि 14 जून को बलात्कार का केस दर्ज किया है। रिपोर्ट 6 जून से लापता 34 वर्षीय महिला ने दर्ज कराई है। उसका कहना है कि घटना वाले दिन उसके रिश्तेदार का दोस्त राहुल दांगी (Rahul Dangi) मिला था। वह उसको शादी करने का वादा करके छोला स्थित अपने घर ले गया। वहां से उसको निकलने भी नहीं दिया। यह बात उसके दोस्त जगदीश (Jagdish) को भी पता थी। आरोपी राहुल दांगी धमकाता था कि य​दि वह उसको छोड़कर गई तो उसके पति और दो बच्चे जिनकी उम्र 15 और 12 साल है उन्हें मार डालेगा। आरोपी के चंगुल से छूटकर पीड़िता पति के पास पहुंची। कहानी सुनने के बाद वह उसको लेकर सीधे थाने पहुंची।

यह भी पढ़िए: आम जनता से उठक—बैठक लगाने वाली पुलिस जेके अस्पताल के रसूख के आगे कैसे बौनी होती चली गई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation: मौसरे भाई ने महिला से की अश्लील हरकत
Don`t copy text!