Bhopal Missing News: नौ दिनों से लापता है यह व्यक्ति 

Share

Bhopal Missing News: रंग सांवला, कद साढ़े पांच फीट, शरीर पतला, हरी टी शर्ट और मेहरून रंग का लोवर पहने हरीश की तलाश में परेशान छोटा भाई

Bhopal Missing News
यह है लापता हरीश नाथ की तस्वीर जिसके संबंध में कोई जानकारी समाचार में दिए गए नंबरों पर दी जा सकती है।

भोपाल। घर से बकरियां चराने निकला एक व्यक्ति लापता हो गया। यह घटना भोपाल (Bhopal Missing News) शहर के कोलार रोड थाना  क्षेत्र की है। लापता व्यक्ति लगभग ग्यारह दिनों से घर नहीं पहुंचा है। उसकी कोलार रोड (Kolar Road) थाने में 31 मई की रात लगभग पौने आठ बजे गुमशुदगी 73/23 भी डाली गई है। परेशान छोटे भाई ने भोपाल शहर और उसके आस—पास रहने वाले नागरिकों से अपील की है कि उसकी तलाश में उसकी मदद करें।

मिलने पर इन नंबरों पर दी जा सकती हैं सूचना

लापता हरीश नाथ (Harish Nath) पिता स्वर्गीय गंगाराम नाथ उम्र 28 साल के संबंध में जानकारी देते हुए उसके छोटे भाई संजय नाथ (Sanjay Nath) ने बताया कि वह 29 मई की दोपहर लगभग तीन बजे से लापता है। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं रहती है। वह आखिरी बार दानिश हिल्स (Danish Hills) इलाके में देखा गया था। घर से हरीश नाथ बकरियां चराने निकला था। उसकी पहचान से संबंधित जानकारी देते हुए संजय नाथ ने बताया कि रंग सांवला है, उसका कद लगभग साढ़े पांच फीट का है। शरीर पतला होने के साथ बाल छोटे और काले हैं। सामने के दो दांत उसके नहीं हैं। हरीश नाथ हरी टी—शर्ट, मेहरून लोवर पहने हुए हैं। यदि किसी व्यक्ति को लापता हरीश नाथ दिखाई देता हैं तो संजय नाथ के नंबर 7692828351 या फिर कोलार रोड थाने के मोबाइल नंबर 7587602062 या फिर लैंड लाइन नंबर 0755—2443989 पर सूचना दे सकता हैं। परिवार काफी गरीब है और वह लापता व्यक्ति को लेकर परेशान चल रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Missing News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Property Fraud: फर्जी तरीके से गौरव गृह निर्माण सोसायटी में हुए थे चुनाव
Don`t copy text!