Bhopal News: पास्को एक्ट मामले में फरार तीन हजार रुपये के इनामी आरोपी गिरफ्तार 

Share

Bhopal News: पांच महीने पूर्व दर्ज हुआ था अपहरण का मुकदमा, पिता को पहले ही गिरफ्तार किया, झांसा देकर पीथमपुर, जयपुर और अशोक नगर में पते बदल-बदलकर फरारी काट रहा था आरोपी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। नाबालिग को अगवा कर ले जाने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना पुलिस ने की है। आरोपी शादीशुदा होने के बावजूद नाबालिग को शादी का झांसा देकर अगवा कर ले गया था। इस काम में उसके पिता ने भी उसकी मदद की थी। जिसे पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी पुलिस से बचने के लिए अलग—अलग शहरों में नाबालिग को लेकर छुप रहा था।

इन धाराओं में दर्ज था प्रकरण

गोविंदपुरा (Govindpura) थाने में दर्ज प्रकरण 648/23 धारा 363/365/376/376(2)(एन)/3/4(2)/5(L)/6 पाक्सो एक्ट में फरार आरोपी राहुल सारवान (Rahul Sarwan) को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी अशोक नगर (Ashok Nagar) जिले से की गई है। उसकी गिरफ्तारी पर नवंबर, 2023 में तीन हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। इस प्रकरण में फरार इनामी राहुल सारवान के पिता शिवचरण सारवान (Shivcharan Sarwan) की पुलिस ने दिसंबर, 2023 में गिरफ्तारी कर ली थी। इसके बाद पुलिस को नाबालिग और राहुल सारवान का कोई सुराग नहीं मिल रहा था। गुम बालिका की उम्र 15 साल थी। उसकी गुमशुदगी पुलिस ने 4 नवंबर 2023 को दर्ज की थी। उसके साथ ही 99/23 राहुल सारवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी पुलिस ने दर्ज की थी। पुलिस ने राहुल सारवान के परिवार के कॉल डिटेल को खंगाला तो एक नंबर पर ज्यादा बार बातचीत पता चली। वह राहुल सारवान की बड़ी बहन का फोन नंबर था। उसने पूछताछ के दौरान बताया कि दो दिन पहले उसके पास एक फोन नंबर से कॉल आया था। उसने कहा था कि वह उसके भाई उसके साथ मौजूद लड़की को पकड़वा देगा। उस मोबाइल की डिटेल खंगाली तो वह अशोक नगर जिले में होना पाया गया।

यह बोलकर आरोपी के पिता ने चुप कराया

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन—टीसीआई

अशोक नगर पहुंचने पर संदिग्ध मोबाइल नंबर गुना जिले के आरोन मे चलना पाया गया। पुलिस ने वहां जाकर दबिश दी तो संदिग्ध नंबर जिसके पास था वह एक वैवाहिक कार्यक्रम शामिल होने गया था। उसने पुलिस को बताया की उसके परिचित के मकान में राहुल सारवान पत्नी के साथ रहता है। पुलिस ने अशोक नगर जिला में स्थित बाल्मिकी मोहल्ला में रवि के घर जाकर राहुल सारवान को हिरासत लेना चाहा। वह पुलिस (Bhopal News) से बचने के लिये नाबालिग बालिका को लेकर शौचालय में बंद हो गया था। उसे समझाने के बाद वह दरवाजा खोलने को राजी हुआ और उसे भोपाल लाया गया। नाबालिग ने पूछताछ बताया कि वह कक्षा सातवीं तक पढ़ी है। उसके पिता को मां ने छोड़ दिया था। जिसके बाद वह चाचा के घर विकास नगर (Vikas Nagar) में रहती थी। मां ने चाचा से शादी भी कर ली थी। उसके पहले पिता की कुछ समय बाद मौत हो गयी। उसके घऱ में भाई का दोस्त अक्सर आता जाता था। उससे दोस्ती भी और फोन पर बातचीत होने लगी व शादी करने के लिये तैयार था। यह बात नाबालिग ने अपनी मां व दूसरे पिता को बताई। लेकिन वे रिश्ते के लिये तैयार नहीं हुए थे। आरोपी राहुल सारवान ने अपने घऱ बुलाकर 11 मार्च, 2023 को पहली बार शारीरिक संबंध बनाए थे। यह बात राहुल सारवान के पिता शिवचरण सारवान को पता चल गई थी। क्योंकि वह इस घटना से काफी विचलित हुई थी और रोई थी। उसके पिता शिवचरण ने ही 4 नवंबर 2023 को घऱ छोड़कर पीथमपुर (Peethampur)  में रहने वाले दामाद के घर पर भेज दिया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suspicious Death: नाम तो है पर पहचानता कोई नहीं

इसलिए पते बदल रहा था आरोपी

राहुल सारवान वहां ले जाने के पहले आटो से बैरागढ़ स्टेशन ले गया। वहां से इंदौर (Indore) ट्रेन से ले गया था। फिर वहां से बस से पीथमपुर ले जाकर मेरी सिंदूर से मांग भर दी। यहां से मुझे जयपुर (Jaipur) में झुग्गी किराये से लेकर रखा रहा। यहां उसने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी राहुल सारवान उसे 17 अप्रैल, 2024 को अशोक नगर लेकर आया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने राहुल सारवान पिता शिवचरण सारवान उम्र 23 साल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पूर्व से शादीशुदा है। उसकी पहली पत्नी छोडकर जा चुकी है। यह जानकारी भी गिरफ्तारी के बाद सामने आई है। जांच में गोविंदपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह तोमर, उप निरीक्षक गजराज सिंह, सउनि. सोनिया पटेल, प्रआर. 1582 कुबेर सिंह और प्रआर.3166 शेखर त्यागी ने सराहनीय भूमिका निभाई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रेत ठेकेदार के घर चोरों का धावा
Don`t copy text!