Bhopal Crime: एक पखवाड़े से लापता बालक की मिली लाश, हत्या की संभावना

Share

सड़ी गली हालत में मिली निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के बेटे की लाश

Bhopal Minor Murder
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) पुलिस को एक बालक की लाश मिली है। उसकी हत्या (Bhopal Murder) किए जाने की संभावना से पुलिस ने इनकार नहीं किया है। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के शाहजहांनाबाद इलाके का है। एक परिवार ने शव की पहचान करने का दावा किया है। हालांकि पुलिस अभी इस बात से इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की वास्तविक वजह पता चल सकेगी।

शाहजहांनाबाद पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि लाश नेवरी मंदिर के नजदीक मिली थी। यह इलाका थोड़ा जंगली भी है। बालक वहां कैसे पहुंचा यह जांच का विषय है। शव मिलने के बाद इलाके में तनाव था। शव को पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया है। हमीदिया अस्पताल में एक परिवार पहुंचा था। जिसने शव देखकर उसको अपने बेटे के होने का दावा किया है। हालांकि पुलिस कह रही है कि अभी उसके ​परिजनों से पुष्टि की जाना बाकी है। शाहजहांनाबाद इलाके से करीब 15 दिन पहले एक बालक गायब था। यह बालक आज तक नहीं मिला है। गायब बालक का नाम प्रशांत उर्फ पवन (Prashant @ Pavan) है। वह कक्षा चौथी का छात्र है। उसके पिता नगर निगम में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है। पुलिस ने शव मिलने के बाद कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Electricity Employee News:  पोस्टर वार करके मंत्री तक पहुंचा रहे मांग
Don`t copy text!