You Tube Chanel Case: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयानों को काट—छांटकर यू—ट्यूब चैनल पर अपलोड किया, क्राइम ब्रांच ने मुंबई से दबोचा
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शराब नीतियों को लेकर दिए गए बयान को काट—छांटकर उसके साथ छेड़छाड़ की गई। जिसके बाद उसको यू—ट्यूब चैनल (You Tube Chanel Case) पर अपलोड भी कर दिया गया। इस मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच ने मुंबई से एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजनीति विज्ञान का छात्र है जिसने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की है। पुलिस ने वह वीडियो डिलीट भी कराया है। आरोपी यू—ट्यूब चैनल पर कांट्रैक्ट पर काम करता था।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मोहम्मद इकबाल परवेज पिता मकबूल अहमद परवेज उम्र 45 साल को गिरफ्तार किया गया है। वह मुंबई में स्थित मीरा रोड के नजदीक शांति नगर इलाके में रहता है। मोहम्मद इकबाल परवेज सच सबसे तेज (Sach Sabse Tez) नाम के यू—ट्यूब चैनल पर कांट्रैक्ट पर पर काम करता था। पुलिस के अनुसार इससे पहले मोहम्मद इकबाल परवेज (Mohmmed Iqbal Parvez) एनडीटीवी और जीटीवी में काम कर चुका है। इस मामले में उसके खिलाफ धारा 500/501/505—1 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। यह शिकायत 30 जनवरी को क्राइम ब्रांच में की गई थी। पुलिस का आरोप है कि वीडियो के जरिए मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार को बदनाम करने के लिए गलत तरीके से दुष्प्रचार किया जा रहा था। यह वीडियो सोशल मीडिया में भी पोस्ट किया गया था। इनमें किसी अन्य की भूमिका है अथवा नहीं इसका पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।