Bhopal Robbery News: रेलवे कोर्ट न्यायाधीश के घर डाका

Share

Bhopal Robbery News: चंदन का पेड़ काट रहे बदमाशों से जवान के साथ हुई मुठभेड़, जहांगीराबाद में भी काटे थे पेड़

Bhopal Robbery News
भोपाल जीआरपी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। रेलवे कोर्ट न्यायाधीश के सरकारी बंगले पर डकैता ने धावा बोला दिया। यह घटना भोपाल (Bhopal Robbery News) सिटी के चांदबड़ इलाके में हुई है। जिसकी एफआईआर भोपाल जीआरपी ने दर्ज की है। इस मामले में स्थानीय पुलिस से भी मदद ली जा रही है। दरअसल, बदमाशों ने जहांगीराबाद इलाके में भी चंदन के पेड़ काट दिए थे। इससे पहले पूरे घटनाक्रम को लेकर सस्पेंस बनाया जा रहा था।

ज्वाइंट आपरेशन शुरु

जानकारी के यह घटना रविवार—सोमवार की दरमियानी रात लगभग तीन बजे हुई थी। यहां चांदबड़ इलाके में आरपीएफ टीआई अनिल कुमार (TI Anil Kumar) का भी सरकारी निवास है। सुरक्षा के लिहाज से यह इलाका काफी संवेदनशील माना जाता है। यहां बने सरकारी क्वार्टर में ही रेलवे कोर्ट के विशेष न्यायाधीश डॉक्टर आरिफ पटेल (Justice Doctor Arif Patel) का भी निवास है। वे फिलहाल शहर से बाहर गए हुए हैं। बंगले की निगरानी आरपीएफ जवान अमित यादव कर रहे थे। जिनसे बदमाश मारपीट करके मोबाइल लूट ले गए हैं। भोपाल जीआरपी थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान (TI Dinesh Singh Chouhan) ने बताया कि जिन बदमाशों ने वारदात की है वे जहांगीराबाद में चंदन का पेड़ काटकर आए थे। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। इसलिए भोपाल जीआरपी और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम बदमाशों की धरपकड़ का प्रयास कर रही है।

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो स्थानों से साढ़े तीन लाख रूपए का माल चोरी 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Robbery News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!