Gwalior Crime: बदमाशों ने बेसुधी का पहले घर में स्प्रे छिड़का, फिर चप्पे—चप्पे की तलाशी लेकर माल बटोरा

Share

सिर दर्द और चक्कर की शिकायत, घर पर बदबू से परिवार हुआ परेशान

Gwalior Crime
सांकेतिक चित्र

ग्वालियर। पूरे ​परिवार को बदमाशों के एक गिरोह ने बेसुध करके लाखों रुपए का माल लूट लिया। पूरे घर पर बदबू फैली थी। परिवार को सिरदर्द और चक्कर की शिकायत थी। मामला ग्वालियर शहर (Gwalior Crime) के जनकगंज इलाके का है। इसमें पुलिस ने सामान्य चोरी का मामला दर्ज किया है।

वारदात के तरीक से साफ है कि बदमाश पेशेवर थे। यह सारे बदमाश बालकनी के रास्ते घर के भीतर घुसे थे। बदमाशों ने 52 वर्षीय तारागंज पाखरे के परिवार को निशाना (Gwalior Theft Case) बनाया। तारागंज एक निजी कंपनी के कर्मचारी है। वारदात रात 1 से 5 बजे के बीच बताई जा रही है। मौके पर पहुंची जनकगंज थाना पुलिस ने एफएसएल की मदद से क्राइम सीन की जांच भी कराई है। कुछ फिंगर प्रिंट भी पुलिस को मिले हैं। उनका जिले के पेशेवर बदमाशों से मिलान किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार परिवार दो कमरों में सो रहा था। फिलहाल पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने आस—पास इलाके में भी सर्चिग कराई। बदमाश सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत करीब दो लाख रुपए का माल ले गए हैं।

बंधक बनाकर लूटा
ग्वालियर के चीनोर थाना क्षेत्र में चार नकाबपोश बदमाश एक परिवार से करीब 9 लाख रुपए का माल लूट (Gwalior Loot) ले गए। बदमाश 315 बोर की रायफल, 20 हजार रुपए और जेवरात ले गए हैं। बदमाशों ने बनवार रोड ग्राम किशोरगढ़ निवासी रामबेटी पत्नी ज्ञानसिंह को निशाना बनायचा था। बदमाशों ने वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी परिवार को बांधकर फरार हो गए। घटना के वक्त घर पर मां—बेटी टीवी में सीरियल देख रहे थे। चीख—पुकार मचाने पर वारदात का पता पड़ोसियों का हुआ। लूट की वारदात (Gwalior Crime) का पता चलने पर पड़ताल करने मौके पर एसडीओपी डबरा दिलीप जोशी भी पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें:   DIAL- 100 : रिलायंस की लाइन बिगड़ी तो पुलिस की मुश्किलें बढ़ी
Don`t copy text!