Bhopal News: एमपी में पुलिस कांस्टेबल के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण शुरु

Share

Bhopal News: पीईबी की तरफ से आयोजित लिखित परीक्षा में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी ने पूर्व में जारी प्रवेश पत्र को एडिट करके पहुंचा, अधिकारियों ने गड़बड़ी पकड़कर उसे हिरासत में लिया, जेल भेजने की तैयारी

Bhopal News
जहांगीराबाद थाना, जिला भोपाल—फाईल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश में लंबे अरसे से लंबित कांस्टेबल की शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरु हो गई है। यह पहले अलग—अलग कारणों से टाली जा रही थी। यह परीक्षा भोपाल (Bhopal News) शहर के लाल परेड मैदान पर चल रही है। इसमें एक युवक फर्जी एडमिट कार्ड लेकर भर्ती परीक्षा में शामिल होने पहुंच गया। जिसकी गड़बड़ी पकड़कर उसे वहां तैनात अधिकारियों ने पकड़ लिया। उसके खिलाफ जहांगीराबाद थाने में जालसाजी का प्रकरण भी दर्ज कराया गया है।

पिता को भी नहीं था आभास बेटा मुश्किल में फंसने वाला है

जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 09 नवंबर की सुबह छह बजे पता चली थी। जिसमें शाम लगभग साढ़े चार बजे प्रकरण 377/24 दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी 21 वर्षीय राज बिहारी धाकड़ (Raj Bihari Dhakad) को गिरफ्तार कर लिया है। वह गुना (Guna) जिले के बम्होरी का रहने वाला है। उसने प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड की तरफ से आयोजित कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा में शामिल हुआ था। वह परीक्षा में फेल हो गया था। इसके बावजूद वह फिजीकल टेस्ट देने के लिए लाल परेड मैदान पर चला गया। उसने पूर्व में लिखित परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र को एडिट करके फिजीकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड बनाया था। जिसमें दर्ज अंक के अभ्यर्थी की परीक्षा 13 नवंबर को होना थी। इसलिए शक हुआ तो एसआई शैलेष गुरुंग (SI Shailesh Gurung) ने उसे दबोच लिया। उनकी शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। परीक्षा में शामिल होने वह पिता भारत धाकड़ (Bharat Dhakad)  के साथ आया था। उन्हें भी बेटे की करतूत की भनक नहीं थी। पुलिस आरोपी को जेल में भेजने की तैयारी कर रही है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: देवरानी—भोजाई के बीच हाथापाई
Don`t copy text!