Bhopal Crime: डीपीएस स्कूल की महिला कर्मचारी से छेड़छाड़

Share

पुलिस ने दर्ज किया मामला, इधर महिला थाना पुलिस ने किया दहेज प्रताड़ना का मुकदमा

Bhopal Molestation
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में डीपीएस स्कूल (DPS School) की महिला कर्मचारी के साथ युवक ने छेड़छाड़ (Bhopal Eve Teasing) कर दी। मामला पिपलानी थाना क्षेत्र का है। आरोपी पीड़ित महिला की कॉलोनी का ही रहने वाला है। इधर, महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना (Bhopal Dowry Case) का एक प्रकरण दर्ज किया है। दोनों मामलों (Bhopal News) के आरोपी फिलहाल फरार हैं।

पिपलानी थाना पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि एक महिला के साथ युवक ने छेड़छाड (Bhopal Crime) कर अश्लील हरकत की वारदात (Bhopal News) को अंजाम दिया है। महिला पिपलानी में आनंद नगर में रहती हैं। वह कोलार के डीपीएस स्कूल में महिला गार्ड की नौकरी करती है। उसके मोहल्ले में रहने वाला आरोपी सोनू रहता है। मोहल्ले में रहने के कारण उसको वह पहचानती है। उसे स्कूल जाने के लिए बस पकड़ने के लिए बस स्टाप जाना पड़ता है। आरोपी अक्सर उसका पीछा करते हुए उसको बस स्टाप तक आता था। घटना (Bhopal Molestation) से पहले भी आरोपी ने उसका रास्ता रोक जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। लोगों को आता देख वह मौके से फरार हो गया था। सोमवार सुबह वह स्कूल जाने के लिए बस स्टेंड पर खड़ी हुई थी। उसी वक्त आरोपी सोनू वह आया और उसका हाथ पकड़कर अश्लील हरकत करने लगा। उसके किसी तरह अपनी जान बचाकर वहा से भागी थी। पिपलानी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मनचले से परेशान युवती ने पुलिस से मांगी मदद

प्रताड़ना का मामला दर्ज
महिला थाना पुलिस ने बताया कि महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला ने बताया कि वह ऐशबाग में उसकी परिजनों के साथ रहती है। उसकी शादी जनवरी 2019 में इरफान उर्फ शानू अब्बास नगर निवासी के साथ हुई थी। शादी के दौरान उसके परिजनों ने दहेज में कोई कमी नही रखी थी। कुछ दिन बाद ससुराल वालों ने उससे बाइक की डिमांड रख दी। विरोध करने पर वह अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे। मायके वालों को इस बात की भनक लगने पर उन्होंने ससुराल वालों को समझाया था। कुछ दिन वह लोग शांत थे। इसके बाद उसे घर से निकाल कर बोला की अगर मांग पुरी नही हुई तो वापस आने की जरूरत नही है। महिला ने परिजनों के साथ आकर महिला थाने में आरोपी पति इरफान उर्फ शानू और सास सायरा बी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: अधेड़ पर हमला, तीस घंटे बाद दर्ज हुई एफआईआर
Don`t copy text!