Bhopal News: नाबालिग समेत दो के साथ बलात्कार

Share

Bhopal News: इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी दोस्ती, होटल में ले जाकर बनाए थे शारीरिक संबंध, गर्भवती होने पर उजागर हुआ राज, दोनों घटनाओं पर थाना प्रभारी मौन

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन—टीसीआई

भोपाल। कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ ज्यादती हुई है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में अंजाम दी गई। जबकि दूसरी पीड़िता के साथ शादी करने का झांसा देकर बलात्कार किया गया। इन दोनों ही मामलों में थाना प्रभारी अनुराग लाल सवाल—जवाब से बचने फोन उठाने से बचते रहे।

दो साल पूर्व ही थी ज्यादती की वारदात

पुलिस सूत्रों के अनुसार नाबालिग पीड़िता की उम्र 17 साल है। उसकी पिछले साल इंस्टाग्राम के जरिए अजय गुप्ता (Ajay Gupta) के साथ दोस्ती हुई थी। वह एलएंडटी कॉलेज (L&T College) में पढ़ाई कर रहा है। दोनों के बीच पहले बातचीत होती थी। इसी बातचीत के बाद आरोपी ने नाबालिग को इंद्रपुरी में स्थित होटल में बुला लिया। वह उसके झांसे में आकर 15 जनवरी को होटल चली गई। यहां आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। ऐसा उसने कई बार किया। जिस कारण वह कुछ दिन पूर्व गर्भवती हो गई। यह बात उसके माता—पिता को पता चली। उन्होंने सच जानना चाहा तो पीड़िता ने सारा राज उजागर कर दिया। पीड़िता कक्षा दसवीं में पढ़ती है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने 01 अप्रैल शाम लगभग साढ़े सात बजे ज्यादती और पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई वीरेंद्र चौधरी (ASI Virendra Chaudhry) कर रहे हैं। इधर, पिपलानी थाना पुलिस ने ही दूसरा मामला मंगलवार रात लगभग दस बजे दर्ज किया। इस प्रकरण में पीड़िता की उम्र 19 साल है। उसके साथ सोनागिरी (Sonagiri) में तरुण घाडसे (Tarun Ghadse) ने ज्यादती की है। इस मामले में एफआईआर एसआई सुरेखा आरमो (SI Surekha Armo) ने दर्ज की है। थाने में दर्ज दोनों प्रकरणों 246—247/25 में आरोपियों की गिरफ्तारी की स्थिति के बारे में थाना प्रभारी नहीं बता सके।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मां के सामने मैकेनिक बेटे को पीटा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!